Advertisement

'भाभी जी घर पर हैं' के विभूति को मिली नौकरी बने 'दबंग'

'भाभी जी घर पर हैं' के विभूति जी को अब अापको एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं.

'भाभी जी घर पर हैं' के विभूति जी 'भाभी जी घर पर हैं' के विभूति जी
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

'भाभी जी घर पर हैं' के मेकर्स स्क्रिप्ट्स का बखूबी ध्यान रखते हैं जिससे उनकी टीआरपी बनी रहे. अब इस सीरियल के मेकर्स दर्शकों को हंसाने के लिए शो में दबंग एंगल लाने जा रहे हैं.

अरे नहीं ! शो में सलमान खान नजर नहीं आने वाले. दरअसल आने वाने एपिसोड में विभूति जी यानी कि आसिफ शेख पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे. इस शो मे विभूति जी हमेशा घर के काम करते हुए दिखते हैं लेकिन अब लगता है विभूति जी के दिन बदल गए हैं और उन्हें नौकरी मिल गई है और नौकरी भी छोटा मोटी नहीं बल्कि एक दबंग पुलिस ऑफिसर की.

Advertisement

अपने पति की तरक्की पर अनीता जी उनके तारीफों के पुल बांधने लगेंगी जिसे देख तिवारी जी को शॉक लगेगा. तो आप भी तैयार हो जाइए शो में कुछ और कॉमेडी मोमेंट्स को देखने के लिए.

शो में इस बदलाव से खुश आसिफ शेख कहते हैं , 'मैंने इसके पहले भी पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया है लेकिन भाभी जी शो में मैं यह पहली बार कर रहा हूं. आशा करता हूं कि दर्शक इसे बहुत पसंद करेंगे क्योंकि विभूति अपने पुलिस बनने का बहुत फायदा उठाएगा और तिवारी जी को परेशान करेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement