Advertisement

Jhalak Dikhla Ja में डांस करती दिखेंगी 'भाबी जी' Shilpa Shinde, कहा- सोशल मीडिया की वजह से नहीं मिला काम

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की. शिल्पा ने कहा- मैं चाहती हूं कि कुछ अच्छा करूं और लोगों के बीच चर्चा में आऊं. जब झलक के लिए कॉल आया, तो मेरा पहला रिएक्शन ही था कि अरे बाप रे... आज जिस तरह से इंस्टाग्राम पर डांस और रील्स की डिमांड है, तो झलक उससे कहीं ज्यादा बेहतर है. 

शिल्पा शिंदे शिल्पा शिंदे
नेहा वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

झलक दिखला जा के नए सीजन की शुरूआत हो चुकी है. चैनल ने कई पॉपुलर फेस को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं. टेलीविजन इंडस्ट्री के इन जाने-माने नाम को कंटेस्टेंट की लिस्ट में देखकर कुछ फैंस उत्साहित हैं, कुछ फैंस हैरान भी हो रहे हैं. बता दें, भाबी-जी फेम शिल्पा शिंदे भी इस रिएलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. बिग बॉस का ताज जीतने के एक लंबे गैप के बाद शिल्पा ने कलर्स चैनल पर वापसी की है. आजतक से उन्होंने बातचीत की...

Advertisement

झलक दिखला जा के लिए एक्साइटेड

आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान शिल्पा बताती हैं, मैं एक लंबे समय से बेहतरीन प्रॉजेक्ट का इंतजार कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि कुछ अच्छा करूं और लोगों के बीच चर्चा में आऊं. जब झलक के लिए कॉल आया, तो मेरा पहला रिएक्शन ही था कि अरे बाप रे... आज जिस तरह से इंस्टाग्राम पर डांस और रील्स की डिमांड है, तो झलक उससे कहीं ज्यादा बेहतर है. 

फैंस मुझसे डिमांड करते हैं कि मैं अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहूं. आज जमाना यही है कि लोग अब आपके इंस्टा प्रोफाइल के फॉलोअर्स देखकर काम ऑफर करते हैं. मैं ऐसी नहीं हूं, मुझसे ये सब नहीं हो पाता है. मैं इस भेड़चाल में शामिल नहीं होना चाहती हूं. काम लेने के लिए इंस्टा पर इस तरह की हरकतें नहीं कर सकती हूं. रही बात झलक की, तो मेरे लिए यह मौका है कि मुझे डांस सिखाया जा रहा है और उसके पैसे मिल रहे हैं, तो और क्या चाहिए. आप पैसे लेकर आप वजन घटा रहे हो, एक आर्ट सीख रहे हो, तो इससे बढ़िया डील और क्या हो सकती है. 

Advertisement

शिल्पा का प्रोड्यूसर्स पर इल्जाम

बाकी चैनल्स पर तंज मारते हुए शिल्पा आगे कहती हैं, देखिए यह चैनल और प्लैटफॉर्म बहुत बड़ा है. मैं बाकी चैनल्स को छोटा-मोटा ही कहूंगी. मैंने उन्हें मौका दिया था कि भई मेरे साथ काम करो. दरअसल मैं बतौर प्रोड्यूसर कुछ चैनल्स से जुड़ना चाहती थी. लेकिन पता नहीं क्या पॉलिटिक्स होती है. लोग अपनी भौहें तनकर कहते हैं कि ओ.. अब ये प्रोड्यूसर बनकर काम करेगी. इस तरह के एटीट्यूड झेले हैं. मैं तो उनका ही बैडलक मानती हूं. बिग बॉस के बाद लोगों के बीच यह धारणा बन गई कि मैं इस चैनल से झगड़ा कर रही हूं. दरअसल बात यह थी कि उनके ऑफर्स मुझे पसंद नहीं आए थे इसलिए मैंने किसी प्रोजेक्ट पर हामी नहीं भरी थी. यह तो क्रिएटिव डिफरेंस वाली बात होती है न. उदाहरण के तौर पर मैं बिग बॉस की कभी फैन नहीं रही थी. लेकिन जब शो के लिए हामी भरी, तो दिल से शो किया और रिजल्ट सबके सामने है. 

डांसर के तौर पर खुद को रेटिंग देने की बात पर शिल्पा कहती हैं, मैं बहुत अच्छी डांसर नहीं हूं. मैंने जब कंपीटिशन में लोगों को देखा, तो सोचा, हे भगवान मैं कैसे कर पाऊंगी. ऐसा नहीं कि मैं बहुत स्टिफ हूं. झलक के जरिए मैं अपनी इस क्वालिटी को तराशने की कोशिश करनी वाली हूं. मैं किसी कंपीटिशन नहीं बल्कि एंजॉयमेंट के रूप में यहां आई हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement