Advertisement

'कभी-कभी लोग इतनी तारीफ करते हैं, मुझे शर्म आ जाती है', बोले भाभी जी सीरियल के 'विभूती'

सीरियल भाभी जी के बारे में बात करते हुए आसिफ शेख ने कहा, "मुझे बहुत सारे दर्शक ऐसे मिलते हैं, जिन्हें मेरा विभूति जी वाला कैरेक्टर काफी पसंद आता है और वो लोग मेरी एक्टिंग की इतनी ज्यादा तारीफ करने लगते हैं कि मुझे खुद शर्म आने लगती है."

आसिफ शेख आसिफ शेख
जयदीप शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • 'भाभी जी घर पर हैं' टीवी के चर्चित शोज में शुमार है
  • सीरियल में विभूति नारायण का कैरेक्टर काफी फेमस है
  • आसिफ शेख इस रोल को जस्टिस करते हैं

टीवी के सुपरहिट सीरियल में से एक 'भाभी जी घर पर हैं' लंबे समय से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. शो की बड़ी फैन फॉलोइंग है. शो के हर किरदार का अपना ही अलग अंदाज है. सीरियल के हर कैरेक्टर की अपनी-अपनी खूबियां भी हैं. लेकिन इस शो में एक कैरेक्टर ऐसा है, जो अपने किरदार के साथ सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट करता हुआ दिखाई देता है. ये किरदार कोई और नहीं बल्कि शो के लीड एक्टर विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख का है.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए आसिफ शेख ने सीरियल में अपने किरदार को लेकर कई दिलचस्प बातें साझ की हैं. आशिफ शेख ने बताया, "मुझे जिंदगी में कभी भी ओवरनाइट स्टार बनने की चाहत नहीं रही. मुझे जो भी काम मिला उसे मैंने पूरी ईमानदारी से किया. इस इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर भी नहीं था, तो मेरे लिए काम ढूंढना ऐसा ही था जैसे रोज कुआं खोदों और रोज पानी पीओ. इसी तरह बेबी स्टेप्स लेते हुए मैं यहां तक पहुंचा हूं."

फैंस को पसंद है आसिफ का 'विभूति जी' कैरेक्टर 
सीरियल भाभी जी के बारे में बात करते हुए आसिफ शेख ने कहा, "मुझे बहुत सारे दर्शक ऐसे मिलते हैं, जिन्हें मेरा विभूति जी वाला कैरेक्टर काफी पसंद आता है और वो लोग मेरी एक्टिंग की इतनी ज्यादा तारीफ करने लगते हैं कि मुझे खुद शर्म आने लगती है. लेकिन सच कहूं तो अच्छा लगता है जब आपके काम को दर्शक इतना ज्यादा पसंद करते हैं तो मैं अपने दर्शकों को दिल से धन्यवाद देता हूं और अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि मेरा काम दर्शकों को पसंद आ रहा है."

Advertisement

करण जौहर को बायस्ड होस्ट मानते हैं BB OTT के ये दो कंटेस्टेंट्स, शमिता को लेकर कही ये बात 

Bigg Boss OTT में कौन है हिना खान का फेवरेट कंटेस्टेंट? एक्ट्रेस ने बताया

आसिफ शेख को डायरेक्टर से मिला जिंदगी का बेस्ट कॉम्पलिमेंट 
आसिफ शेख ने आगे कहा, "ये बहुत जरूरी होता है कि आपके सीरियल का राइटर और डायरेक्टर आपकी एक्टिंग पर भरोसा करें, तभी तो वो आपके कैरेक्टर के साथ खेल पाएंगे. मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि ये मेरे लिए एक बहुत ही गर्व की बात है कि मुझे मेरे डायरेक्टर साहब मेरे जीवन का सबसे अच्छा कॉम्पलिमेंट दे चुके हैं. वो कहते हैं कि आसिफ मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि हम आपको जो भी कैरेक्टर देंगे आप उसे बाखूबी निभा ही लेगें."

एक्टर ने आगे कहा, "लेकिन मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि मेरी एक्टिंग के पीछे सिर्फ मेरा कमाल ही नहीं है, इसमें मेरे राइटर, डायरेक्टर और बाकि क्रू मेंबर्स का भी हाथ है, जिनके सहयोग से मैं अच्छा काम कर पाता हूं. क्योंकि टीवी पर आप सिर्फ मुझे ही देखते हैं, इसलिए उस काम का सारा क्रेडिट मुझे मिल जाता है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement