Advertisement

जाते-जाते भी फैंस को हंसा गए 'भाबीजी घर पर हैं' के मलखान, क्यों खास थी Deepesh Bhan की आखिरी पोस्ट?

Deepesh Bhan Last Instagram Post: दीपेश भान अपने शो 'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में बस गए थे. उनकी कॉमेडी और मजाकिया अंदाज के लोग फैन थे. सिर्फ शो में ही नहीं, दीपेश तो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. आइए आपको दिखाते हैं दीपेश की आखिरी पोस्ट.

 दीपेश भान दीपेश भान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला एक शानदार एक्टर हमेशा के लिए खामोश हो गया है. फेमस सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hai) के मलखान यानी एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) के निधन ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. टीवी की दुनिया में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक दीपेश भान को नम आंखों से याद कर रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल है दीपेश की आखिरी पोस्ट

दीपेश अपने शो 'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में बस गए थे. उनकी कॉमेडी और मजाकिया अंदाज के लोग फैन थे. सिर्फ शो में ही नहीं, दीपेश तो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. दीपेश अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी अपने खास अंदाज से लोगों को एंटरटेन करते दिखे थे. दीपेश के निधन के बाद अब उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

दीपेश भान ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 3 दिन पहले शेयर की थी. उनकी आखिरी पोस्ट एक लिप सिंक वीडियो है, जिसमें वो फैंस को खास ज्ञान देते दिखे थे. 

खास है दीपेश का आखिरी वीडियो

दीपेश लिप सिंक रील वीडियो में कहते दिख रहे हैं- दो औरतें अगर खुसर-पुसर कर रही हो तो ये समझ जाइए डाटा ट्रांसफर हो रहा है और जब ये बोल दें कि हटाओ बहन हमको क्या लेना है तो समझ जाइए डाटा सेव हो गया है और वायरल होने के लिए तैयार है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- Malkhan ne kya gyan de diya....🤣🤣...Godbles u....😊🙏.

Advertisement

दीपेश जाते-जाते भी लोगों को हंसा गए. उनके इस वीडियो ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. दीपेश के वीडियो को देखकर इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि वो अब हमारे बीच नही रहे. फैंस उनका आखिरी वीडियो देखकर इमोशनल हो रहे हैं. दीपेश का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनके वीडियो में कमेंट करके अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. 

दीपेश आप भले ही इस दुनिया से हमेशा के लिए रुख्सत हो गए, लेकिन फैंस की यादों में आप हमेशा जिंदा रहेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement