Advertisement

Christmas 2021: कौन है वो स्पेशल शख्स? जिसके लिए Secret Santa बनेंगी 'अंगूरी भाभी'

25 दिसंबर को क्रिसमस है और इस मौके को लेकर टीवी इंडस्ट्री काफी एक्साइटेड है. हाल ही में एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने अपने बचपन की एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने कई सीक्रेट्स से पर्दा उठाया.

शुभांगी अत्रे शुभांगी अत्रे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • यूं क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगी शुभांगी अत्रे
  • बेटी के लिए बनेंगी सीक्रेट सैंटा

एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को उनके फैन्स टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के उनके किरदार 'अंगूरी भाभी' नाम से ही जानते हैं. शो में इन्होंने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था. शुरुआत में भले ही उन्हें इस किरदार के लिए ट्रोल किया गया हो, लेकिन वक्त के साथ वह पूरी तरह इस किरदार में ढल गईं और खुद को साबित किया.

Advertisement

शुभांगी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. क्रिसमस के मौके को लेकर टीवी इंडस्ट्री काफी एक्साइटेड है. हाल ही में एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने अपने बचपन की एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने कई सीक्रेट्स से पर्दा उठाया. 

शुभांगी इस तरह सेलिब्रेट करेंगी क्रिसमस
पिंकविला संग बातचीत में शुभांगी अत्रे ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "स्कूल के दिनों में, मेरी एक क्लासमेट ने बताया था कि रात में किस तरह क्रिसमस ट्री पर सीक्रेट सैंटा ने उनके घर पर उनके लिए एक बैडमिंटन रैकेट टांग दिया था जो उन्हें सुबह मिला. मैं तब बहुत छोटी थी और इस स्टोरी में मुझे यकीन हो गया था. हालांकि, उस समय क्रिसमस सेलिब्रेशन खत्म हो चुका था, लेकिन फिर भी मैंने सीक्रेट सैंटा से एक टेप रिकॉर्डर की मांग की, क्योंकि मुझे म्यूजिक और डांस बहुत पसंद था."

Advertisement

शुभांगी ने आगे कहा कि मैं पेपर पर क्रिसमस ट्री कट किया और उसे हरे रंग से पेंट किया. उसपर मैंने टेप रिकॉर्डर लिखा. यह सोचकर कि अगले दिन शायद मुझे टेप रिकॉर्डर मिल जाए, सैंटा क्लॉज से. और मैजिकली वह हुआ भी. सीक्रेट सैंटा कोई और नहीं मेरे पापा थे. इसके साथ ही शुभांगी ने बताया कि वह इस बार अपनी बेटी के लिए किस तरह उनका सीक्रेट सैंटा बनने वाली हैं और क्रिसमस सेलिब्रेट करने वाली हैं. 

शुभांगी अत्रे को मिला बिग बॉस 15-नच बलिए में हिस्सा लेने का ऑफर, दिया ये जवाब

शुभांगी ने कहा कि मेरे पापा मेरे सीक्रेट सैंटा थे और मैं इस लेगेसी को रखना चाहती हूं. मैं हर साल अपनी बेटी की सीक्रेट सैंटा बनती हूं. वह जो भी मांगती है मैं उसे देती हूं. मैं अपने फैन्स को क्रिसमस की बधाई देती हूं और उनसे कहना चाहती हूं कि वह भी अपने प्यार करने वालों के सीक्रेट सैंटा बनें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement