Advertisement

मुश्किल वक्त में सलमान ने दिलवाईं फिल्में, 'भाबीजी' फेम आसिफ ने कही यह बात

एक बार आसिफ शेख ने सलमान खान संग अपने बॉन्ड पर खुलकर बात की थी. भाईजान संग इनकी दोस्ती काफी पुरानी है. 'यारा दिलदारा' और 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्म्स के समय से दोनों दोस्त हैं. आसिफ का कहना है कि सलमान खान के पिता सलीम खान भी उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

आसिफ शेख-सलमान खान आसिफ शेख-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • सलमान खान ने की थी आसिफ शेख की मदद
  • दिलवाई थीं कई फिल्में
  • दोनों शेयर करते हैं मजबूत बॉन्ड

टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर है' फेम आसिफ शेख ने खुद की इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. यह कई सालों से इस इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. कई सीरियल्स में यह निगेटिव किरदार निभाते भी नजर आ चुके हैं, लेकिन 'भाबीजी घर पर है' का इनका किरदार फैन्स के दिल में उतरा है. शो में यह विभूति नारायण मिश्रा का रोल अदा करते दिखाई देते हैं. कई सालों बाद भी यह अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फैन्स को शोबिज में एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. अपनी इस जर्नी में आसिफ शेख ने इस इंडस्ट्री में कई दोस्त भी बनाए हैं. इनमें से एक हैं सलमान खान. 

Advertisement

आसिफ ने कही यह बात
एक बार आसिफ शेख ने सलमान खान संग अपने बॉन्ड पर खुलकर बात की थी. भाईजान संग इनकी दोस्ती काफी पुरानी है. 'यारा दिलदारा' और 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्म्स के समय से दोनों दोस्त हैं. आसिफ का कहना है कि सलमान खान के पिता सलीम खान भी उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. ई-टाइम्स संग बातचीत में आसिफ ने बताया कि जब वह मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे तो सलमान खान ने उन्हें कई फिल्में दिलवाईं. बता दें कि आसिफ और सलमान दोनों ही साथ फिल्म 'करण अर्जुन' में भी नजर आए थे. 

सलमान खान संग अपने बॉन्ड पर बात करते हुए आसिफ ने कहा, "सलमान मेरी इज्जत करने के साथ मेरे से बहुत प्यार भी करते हैं. कुछ समय ऐसा भी रहा जब हम दोनों ही महीनों तक नहीं मिल पाए, लेकिन जब भी मिले दोनों एक ही पेज पर खड़े नजर आए. मैं सलमान की सराहना इसलिए भी करता हूं, क्योंकि जब मैं मुश्किल वक्त से गुजर रहा था तो सलमान ने ही मुझे कई फिल्में दिलवाई थीं."

Advertisement

विदेश में भी है भाभी जी...के 'विभूति मिश्रा' की पहचान, आसिफ शेख ने जताई खुशी

कॉमेडी की दुनिया में काम करने के अनुभव के बारे में आसिफ बोले कि मैंने कई डेविड धवन की फिल्में कीं, लेकिन उनमें उस तरह का उन्हें एक्स्पोजर नहीं मिला. राकेश बेदी से मिली एडवाइस के बारे में बात करते हुए आसिफ शेख बोले कि हम दोनों की एनर्जी शूटिंग के दौरान एक जैसी नहीं होती थी. ऐसे में वह मुझे साइड में लेकर गए और कहा कि केवल एक पर्सेंट बेहतर कर लो जो मैं कर रहा हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement