Advertisement

Bhabiji Ghar Par Hain के लिए नई अनीता भाभी की तलाश शुरू, Nehha Pendse जल्द छोड़ेंगी शो!

नेहा पेंडसे से पहले अनीता भाभी का आइकॉनिक रोल सौम्या टंडन ने प्ले किया था. 2020 अगस्त में सौम्या ने शो छोड़ा था. जनवरी 2021 में नेहा पेंडसे की शो में एंट्री हुई थी. नेहा पेंडसे के शो छोड़ने को लेकर ना ही एक्ट्रेस और ना ही शो की प्रोड्यूसर बेनाफिर कोहली का कोई कमेंट आया है.

नेहा पेंडसे नेहा पेंडसे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • नेहा पेंडसे कई टीवी शोज का रहीं हिस्सा
  • निभाती हैं अनीता भाभी का रोल

पॉपुलर शो 'भाभीजी घर पर हैं' के फैंस को हम एक शॉकिंग खबर देने वाले हैं. जल्द शो को अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे अलविदा कहने वाली हैं. मेकर्स एक बार फिर नई अनीता भाभी की तलाश में जुट गए हैं.

नेहा पेंडसे का कॉन्ट्रैक्ट हुआ खत्म

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा पेंडसे कुछ महीनों के अंदर शो छोड़ने वाली हैं. मेकर्स ने अनीता भाभी के किरदार के लिए कई एक्ट्रेसेज के ऑडिशन लिए हैं. यूनिट से जुड़े शख्स के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है- हां हम अनीता भाभी के रोल के लिए नई हीरोइन की तलाश कर रहे हैं. कई एक्ट्रेसेज ने इसके लिए ऑडिशन भी दिए हैं. आने वाले कुछ हफ्तों में हम किसी एक को फाइनल कर लेंगे. नेहा पेंडसे का 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल में खत्म हो रहा है. वो अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने के मूड में नहीं हैं.

Advertisement

Sunil Grover undergoes Heart Surgery: क्यों हुई सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी? बीमारी के बावजूद करते रहे शूटिंग
 

''नेहा पेंडसे के शो छोड़ने की सबसे बड़ी वजह लॉन्ग ट्रैवलिंग जर्नी है. सेट पर आने के लिए नेहा को कई घंटों तक ट्रैवल करना पड़ता है. सेट से घर और घर से सेट जाने में उनके कई घंटे जाते हैं. इससे उनकी तबीयत पर भी असर पड़ रहा है. मेकर्स और एक्ट्रेस ने सोचा था कि वो मैनेज कर लेंगे लेकिन अब ये मुश्किल दिख रहा है.''

31 हजार की शॉर्ट ड्रेस में Ananya Panday ने बिखेरा जलवा, फैंस बोले- Ufff


सौम्या टंडन निभा चुकी हैं अनीता भाभी का रोल

नेहा से पहले अनीता भाभी का आइकॉनिक रोल सौम्या टंडन ने प्ले किया था. 2020 अगस्त में सौम्या ने शो छोड़ा था. जनवरी 2021 में नेहा पेंडसे की शो में एंट्री हुई थी. नेहा पेंडसे के शो छोड़ने को लेकर ना ही एक्ट्रेस और ना ही शो की प्रोड्यूसर बेनाफिर कोहली का कोई कमेंट आया है.

Advertisement

नेहा पेंडसे के फैंस उनके शो छोड़ने की ये खबर सुन निराश तो जरूर हुए होंगे. लेकिन फैंस ये भी नहीं चाहेंगे कि नेहा की तबीयत पर शूट का असर पड़े. शो के फैंस को अब इंतजार है नई अनीता भाभी के बारे में जानने का.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement