Advertisement

2 महीने अस्पताल में रहकर श‍िल्पा श‍िंदे ने की राइटर संतोषी की सेवा, मौत पर फूट फूटकर रोईं

'भाभीजी घर पर हैं' के फेमस एक्टर आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे शो के राइटर मनोज संतोषी के आखिरी समय में शिल्पा शिंदे अपना सब कुछ छोड़कर उनकी सेवा में लगी थी.

मनोज संतोषी, शिल्पा शिंदे मनोज संतोषी, शिल्पा शिंदे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

'भाभीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी का कैंसर से लड़ते हुए 23 मार्च 2025 को मृत्यु हो गई. उनके साथ काम करने वाले एक्टर आसिफ शेख ने हाल ही में मनोज संतोषी के बारे में बात की और इस दौरान उन्होंने ये भी बताया की कैसे मनोज संतोषी के आखिरी समय में शिल्पा शिंदे अपना सब कुछ छोड़कर उनकी सेवा में लगी थी.

Advertisement

आसिफ शेख ने 'जूम' को दिए इंटरव्यू में टीवी की अंगूरी भाभी यानी की शिल्पा शिंदे की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'शिल्पा का दिल सोने का है. उन्होंने मनोज संतोषी की सेवा के लिए अपना सब कुछ छोड़ दिया था.

हॉस्पिटल के कैंटिन का खाना खाती थी शिल्पा

आसिफ शेख कहते हैं, मैं दो दिन के लिए हॉस्पिटल गया था. उन दोनों दिन शिल्पा ICU के बाहर ही बैठी थी. वहां हॉस्पिटल के कैंटिन में खाना खाने जाती थी, कहीं जाना होता था तो ऑटो से जाती थी वो चाहती थी बस मनोज जल्द से ठीक हो जाए.

दो महीने हॉस्पिटल में ही रही शिल्पा

आसिफ शेख आगे कहते हैं, जब मनोज संतोषी की मौत हुई थी शिल्पा बहुत ज्यादा रोई थी. यहां तक कि उनकी मौत का जिम्मेदार वो खुद को मान रही थी. तब उन्होंने किसी तरह समझाया और सांत्वना दिया था. आसिफ कहते हैं, जब तक मनोज हॉस्पिटल में था तब तक शिल्पा भी अपना घर-बार छोड़कर पूरे दो महीने वहीं रहीं.

Advertisement

मर्सिडीज छोड़ ऑटो में घूमती थी शिल्पा

एक्टर आगे कहते हैं, 'शिल्पा मर्सिडीज चलाती थीं, लेकिन वो ऑटो में घूम रही थी. तब मैंने उनसे कहा था तुम अपना सबकुछ छोड़ ऑटो में घूम रही हो. इस पर शिल्पा ने कहा था ये तो बस उनके लिए प्यार है. मैं उनकी मदद कर रही हूं ताकि वो जल्दी ठीक हो जाएं. 

मनोज की मौत के कुछ दिनों बाद शिल्पा ने हॉस्पिटल और डॉक्टर पर आरोप लगाया था कि वो मनोज की देखभाल ठीक से नहीं कर रहे थे. वो लोग बस दिखावा कर रहे थे. वो मनोज को नेगलेक्ट कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement