
टीवी की दुनिया में एक नया शो दस्तक देने जा रहा है. इस शो का नाम है भाग्य लक्ष्मी. इस शो में कई सारे नामी स्टार्स नजर आने वाले हैं. शो को लेकर बातें चल रही हैं. शो में अनुभवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल भी नजर आएंगी. वे कहानी घर घर की, बालिका वधु और पिया का घर समेत कई सारे बड़े सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं और एक बार फिर इस शो के साथ कमबैक कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बातें कीं.
वापसी को लेकर एक्साइटेड स्मिता
एक्ट्रेस टीवी की दुनिया में वापसी करने को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि- ''ये बहुत ही अद्भुत है कि मैं एक लंबे समय के बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हूं. मैं इस चीज को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. मैंने ऐसे कैरेक्टर्स प्ले होते हुए पहले से देखे हैं और मैं अब उन्हें खुद प्ले करने जा रही हूं. मेरा किरदार नीलम का है. उसका काफी नाम है और वो बहुत जागरुक महिला है. वो अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव है और उन्हें अपने कंट्रोल में रखना पसंद करती है.''
स्मिता के कैरेक्टर के कई सारे शेड्स
''वो अपने बेटे को लेकर भी काफी ज्यादा फिक्रमंद रहती है और उसकी खुशियों के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इसी के साथ आप ये भी देखेंगे कि नीलम का किरदार काफी एक्साइटिंग है और उसके कई सारे शेड्स हैं. भाग्य लक्ष्मी की पूरी कहानी बेहद खूबसूरती से लिखी गई है. मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग इसे जरूर पसंद करेंगे और मैं इसके ग्रैंड प्रिमियर का इंतजार कर रही हूं.''
खतरों के खिलाड़ी: स्टंट के दौरान एक दूसरे के साथ आए राहुल वैद्य-अभिनव शुक्ला
अगस्त में शुरू होगा शो
बता दें कि शो में स्मिता एक अहम रोल में नजर आएंगी. वे पत्नी और मां की भूमिका में होंगी. शो में लीड रोल रोहित सुचानती और ऐश्वर्या खरे प्ले कर रहे हैं. ये अपकमिंग शो मुंबई में रहने वाले परिवार की कहानी है. शो में लक्ष्मी के जीवन और ऋषि संग उसकी बॉन्डिंग के बारे में है. ये शो 3 अगस्त से जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.