Advertisement

33 साल से एक ही सवाल का जवाब देकर परेशान हुईं भाग्यश्री, बोली- बच्चे हंसते हैं

एक्ट्रेस ने मैंने प्यार किया जैसी हिट फिल्म देने के बाद अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर पर विराम लगा दिया था. क्या इसपर उन्हें अफसोस है? इस सवाल पर भाग्यश्री ने हंसते हुए कहा- 'लोग आज भी आपसे ये सवाल करते हैं. मेरे बच्चे इसपर हंसते हैं. मैं पिछले 33 साल से लोगों को जवाब देती आ रही हूं.'

भाग्यश्री भाग्यश्री
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • सलमान खान संग डेब्यू फिल्म से हुईं हिट
  • फ‍िल्म के बाद कर‍ियर से लिया ब्रेक
  • सालों बाद अब कर रहीं टीवी डेब्यू

कबूतर जा जा जा...33 साल भी मैंने प्यार क‍िया फ‍िल्म के इस हिट गाने की 'सुमन' आज भी लोगों के जेहन में उसी मासूम चेहरे के साथ बसती हैं. यह किरदार किसी और ने नहीं बल्क‍ि एक्ट्रेस भाग्यश्री ने निभाया था. इस फ‍िल्म के बाद भाग्यश्री ने कुछ चुन‍िंदा फिल्में की और कुछ में सपोर्ट‍िंग रोल निभाए. उन्होंने अपने कर‍ियर पर शादी के बाद जैसे ब्रेक लगा दिया था. पर अब 33 साल बाद भाग्यश्री DID सुपर मॉम्स में बतौर जज बनकर टेलीविजन डेब्यू कर रही हैं. अपने इस आने वाले प्रोजेक्ट पर एक्साइटमेंट जाह‍िर करते हुए भाग्यश्री ने अपने कर‍ियर ब्रेक पर लोगों के सवालों पर भी जवाब दिया है. 

Advertisement

उन्होंने एक न्यूज पोर्टल संग इंटरव्यू में कहा क‍ि काम को लेकर ये उनकी जिंदगी का सुनहरा फेज है. उन्होंने खुशी जताई क‍ि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं और उनकी बदौलत ही वे आज वापसी के इस मुकाम पर हैं. एक्ट्रेस ने मैंने प्यार किया जैसी हिट फिल्म देने के बाद अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर पर विराम लगा दिया था. क्या इसपर उन्हें अफसोस है? इस सवाल पर भाग्यश्री ने हंसते हुए कहा- 'लोग आज भी आपसे ये सवाल करते हैं. मेरे बच्चे इसपर हंसते हैं. मेरा बेटा अभ‍िमन्यु, जो अपनी फिल्म प्रमोट कर रहा है, कहता है कि लोग यही सवाल बार-बार करते हैं. तो मैंने उसे कहा क‍ि मैं तो पिछले 33 साल से लोगों को जवाब देती आ रही हूं.'  

सालों से इंडस्ट्री से गायब Mamta kulkarni आजकल कहां हैं? कितने बच्चे हैं? सभी सवालों के यहां मिलेंगे जवाब

Advertisement

कर‍ियर ब्रेक पर भाग्यश्री ने कही ये बात 

अपनी बात को जारी रखते हुए भाग्यश्री कहती हैं- 'मेरे पास अपने घर-पर‍िवार को संभालने का मौका था, और आज जब मैंने लगभग अपनी जिम्मेदार‍ियां पूरी कर ली है, तो अच्छे काम मिल रहे हैं. मैं इसके लिए आभारी हूं. मेरी इस उड़ान के पीछे मेरे बच्चों का बड़ा हाथ है. इसल‍िए कोई अफसोस नहीं है क्योंक‍ि मुझे लगता है क‍ि दोनों दुन‍िया का बेस्ट मुझे मिला.'

कमबैक पर एक्ट्रेस के पत‍ि की राय 

भाग्यश्री के इस कमबैक पर उनके पत‍ि हिमालय दसानी क्या सोचते हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा क‍ि बच्चों की तरह उनके पत‍ि भी चाहते हैं क‍ि भाग्यश्री अपने सपनों को जिए जैसा क‍ि वो खुद भी करते हैं. 

Kirron Kher Birthday: पत्नी किरण को बर्थडे विश कर अनुपम खेर ने रखी डिमांड, बोले- सिकंदर की जल्द शादी हो जाए

DID सुपर मॉम्स शो में कमबैक के लिए क्यों भाग्यश्री को है खुशी? 
 
भाग्यश्री जल्द ही DID सुपर मॉम्स में नजर आने वाली हैं. इस प्रोजेक्ट पर उन्होंने कहा- 'शो के मेकर्स और चैनल के साथ मेरा कंफर्ट लेवल है क्योंक‍ि कई साल पहले मैंने इनके एक शो जान में काम किया था. ये तब की बात है जब मैंने 'मैंने प्यार किया' के बाद वापस काम शुरू किया था. वहीं सुपर मॉम्स पॉज‍िट‍िव‍िटी से भरा शो है और मुझे लगता है हम सभी को कुछ हैप्पी और पॉज‍िट‍िव की जरूरत है. कई रियलिटी शोज में निगेट‍िव वाइव होने की वजह से मैं इनसे दूर रहती थी. लंबे समय तक मैं कोई रियलिटी शो नहीं करना चाहती थी. पर इस बार बात अलग है. मुझे लगता है क‍ि मह‍िलाओं को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत है. ये जरूरी नहीं क‍ि हर कोई टॉप पर हो, पर बात ये है क‍ि वे कई लोगों के सामने खड़े होने की हिम्मत दिखा रही हैं. वे वो कर रही हैं जिसमें वे अच्छी हैं जिसकी कद्र करनी चाह‍िए. मैं इस शो का हिस्सा बन बहुत खुश हूं जो मह‍िलाओं को ये प्लेटफॉर्म दे रही है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement