Advertisement

'मैंने प्यार किया' में सलमान को गले लगाने से हिचक रही थीं भाग्यश्री, ये थी वजह

उस पल के बारे में खुलासा करते हुए भाग्यश्री ने कहा, "मैं उस वक्त सिर्फ 18 साल की थी. मैं उस वक्त प्यार में थी और मेरी शादी होने वाली थी, लेकिन मैंने तब तक किसी लड़के को गले नहीं लगाया था, इसलिए मुझे चिंता होने लगी थी और मैं यह सुनकर रो पड़ी थी कि 'मैंने प्यार किया' में गाने के एक सीक्वेंस में मुझे सलमान खान को गले लगाना होगा.

भाग्यश्री भाग्यश्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • किसिंग सीन में थीं भाग्यश्री असहज
  • सलमान ने समझाया था
  • भाग्यश्री ने साझा किया किस्सा

एक ओर जहां महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है. वहीं नया रियलिटी कॉमेडी शो दर्शकों का तनाव दूर करने का प्रयास कर रहा है. इस बार रविवार के एपिसोड में पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने दिलचस्प खुलासों के साथ हमारा मनोरंजन करती नजर आएंगी. जहां सभी कॉमेडियन्स के मजेदार एक्ट्स और फराह खान की हाजिरजवाबी सबको खूब गुदगुदाएगी. वहीं, भाग्यश्री के एक दिलचस्प खुलासे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Advertisement

असल में सुगंधा मिश्रा भोसले, डॉ संकेत भोसले और सिद्धार्थ सागर का एक मजेदार ‘मैंने प्यार किया‘ एक्ट देखने के बाद भाग्यश्री ने एक खास पल का खुलासा किया. जब वह सलमान खान के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, यह किस्सा तब का है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वह एक सीक्वेंस के बारे में सुनकर रो पड़ी थीं, जिसमें उन्हें एक गाने में सलमान खान को गले लगाना था. बाद में फिर सलमान खान ने ही भाग्यश्री को यह सीक्वेंस करने के लिए मनाया था.

भाग्यश्री ने बताया किस्सा
उस पल के बारे में खुलासा करते हुए भाग्यश्री ने कहा, "मैं उस वक्त सिर्फ 18 साल की थी. मैं उस वक्त प्यार में थी और मेरी शादी होने वाली थी, लेकिन मैंने तब तक किसी लड़के को गले नहीं लगाया था, इसलिए मुझे चिंता होने लगी थी और मैं यह सुनकर रो पड़ी थी कि 'मैंने प्यार किया' में गाने के एक सीक्वेंस में मुझे सलमान खान को गले लगाना होगा. फिर आधे घंटे तक सलमान खान और सूरज सर इसका हल निकालने की जद्दोजहद में लगे रहे, क्योंकि उन्हें किसी ना किसी तरह तो सुमन और प्रेम का प्यार दिखाना ही था. आधे घंटे बाद सलमान मेरे पास आए. उस वक्त मेरी आंखों में आंसू थे और उन्होंने बड़ी मासूमियत से मुझसे रिक्वेस्ट की और कहा कि प्लीज इसे कर लीजिए. मैं न नहीं कह सकी और इस तरह गले लगाने वाले इस सीक्वेंस के लिए राजी हुई."

Advertisement

जहां भाग्यश्री ने सलमान और सूरज सर की रिक्वेस्ट को समझा और माना. वहीं, एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें भाग्यश्री की सलाह माननी पड़ी थी और एक सीक्वेंस को बदलना पड़ा था. एक सीन में सलमान और भाग्यश्री को एक दूसरे को किस करना था. हालांकि, भाग्यश्री की हिचकिचाहट के चलते यह सीक्वेंस बदला गया और उन दोनों के बीच एक कांच रखकर इसे शूट किया गया था.

52 की उम्र में भी सुपरफिट हैं भाग्यश्री, देखें वर्कआउट वीडियो
 
इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त मेरी शादी होने वाली थी, इसलिए मैं किसिंग सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं थी. फिर सूरज सर ने आइडिया दिया कि इस सीन के दौरान हमारे बीच एक कांच होगा, जिसके जरिए किस सीन दिखाया जाएगा. इस तरह उन्होंने इस सीक्वेंस में बदलाव किया. इस मौके पर भाग्यश्री 'मैंने प्यार किया', सलमान खान और बहुत-सी बातों को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे करती नजर आएंगी जो दर्शकों को बांधे रखेंगी. इसके अलावा जी कॉमेडी शो के सभी कलाकारों के कॉमिक एक्ट्स भी आपके वीकेंड को खुशगवार बना देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement