Advertisement

Bharti Singh ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट करना पड़ा महंगा

भारती सिंह के एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं. जैस्मिन से मस्ती मजाक में भारती ने दाढ़ी-मूंछों पर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसपर कॉमेडियन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. भारती का इस मामले पर क्या कहना है आइए जानते हैं.

भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • दाढ़ी-मूंछ पर कमेंट करके बुरी फंसी भारती सिंह
  • भारती ने मांगी माफी

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह लोगों के चेहरों पर मिनटों में मुस्कान ले आती हैं. भारती की हाजिर जवाबी और उनके फनी जोक्स उदास लोगों के चेहरे पर भी खुशी की मुस्कुराहट ले आते हैं. लेकिन दाढ़ी- मूंछों पर भारती ने एक बार मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके वीडियो अब वायरल हो रहे हैं और वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग के बाद भारती ने अब अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है और कहा है कि उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था. 

Advertisement

भारती ने किया था ये कमेंट

दरअसल, भारती के एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं. जैस्मिन से मस्ती मजाक में भारती कहती दिखीं- दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए. दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है. मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं.


Amitabh Bachchan के गुड मॉर्निंग पोस्ट पर हंगामा, ट्रोल्स बोले- 'आज देर से उतरी...लगता है देसी पर आ गए हैं' 

 

 

भारती से नाराज हुए लोग

भारती के शो का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दाढ़ी पर भारती के कमेंट पर कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई लोग भारती के इस कमेंट पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोलिंग के बाद अब भारती ने अपनी इस टिप्पणी पर सफाई दी है.

Advertisement

अपने जोक्स पर भारती ने दी सफाई

भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके लोगों से कहा है कि उन्होंने किसी धर्म के लोगों के बारे में ये कमेंट नहीं किया है. भारती ने कहा- मेरा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में मजाक उड़ाया है. मैं वो वीडियो दो दिन से बार-बार देख रही हूं और आपसे भी कहूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो.

वीकेंड पर जिम में पसीना बहाती दिखीं भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee, स्ट्रेचिंग करते हुए शेयर की फोटोज 

भारती ने मांगी माफी

भारती ने आगे कहा-  मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है. मैंने किसी पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है. मैं जनरल बोल रही थी. कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ. दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है. लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मैं खुद पंजाबी हूं. मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं. मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं. 

Advertisement

अपने वीडियो के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा है- मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए, ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए. अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट हुआ हो तो माफ कर देना अपनी बहन समझकर.

बता दें कि एक वीडियो में Babbu Maan दाढ़ी-मूंछों पर भारती सिंह के कमेंट पर उन्हें फटकार लगाते हुए भी नजर आए हैं. उन्होंने भारती को लताड़ते हुए कपिल  शर्मा को भी खरी-खोटी सुनाई. हालांकि भारती ने अपने इस जोक्स पर माफी मांग ली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement