
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' आज रात सोनी चैनल पर अपने नए सीजन के साथ वापसी करने वाला है. फैन्स अपने घर पर इसे देखने के लिए पूरा माहौल बना चुके हैं. शो में इस बारी पांच नए चेहरे नजर आने वाले हैं. देखना वाकई में दिलचस्प होगा कि आखिर नए सीजन के साथ इस बार कपिल शर्मा क्या शो में नया तड़का लेकर आते हैं.
पिछले कुछ दिनों से न्यूज में यह भी चर्चा हो रही है कि शो में पुराने चेहरे क्यों नजर नहीं आएंगे? आखिर इन लोगों ने कपिल शर्मा शो को अलविदा क्यों कहा, इसके पीछे कई चीजें सामने आ रही हैं. भारती सिंह, कपिल के शो पर पुराना चेहरा हैं. पिछले दिनों भारती सिंह ने कहा था कि उनके पास होस्ट करने का काम है, जिसके कारण वह कपिल शर्मा के शो को समय नहीं दे पाएंगी. अब कॉमेडियन का कहना है कि वह 'द कपिल शर्मा शो' पर नजर तो आएंगी, लेकिन बहुत कम एपिसोड्स का वह हिस्सा रहेंगी.
भारती आएंगी कपिल के शो में नजर
भारती सिंह, 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के अपकमिंग सीजन को होस्ट करने वाली हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने कहा, "कपिल और मेरी बॉन्डिंग अलग है. मैं यहां इस इंटरव्यू के माध्यम से यह बताना चाहती हूं कि मैं 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा, तो रहूंगी, लेकिन ज्यादा नहीं. कपिल मेरे बहुत अच्छे साथी रहे हैं और पिछले सीजन्स में मैं इस शो का किसी न किसी तरह हिस्सा रही हूं. इस शो में मैं हमेशा कॉमेडी करती ही नजर आई हूं. और इस सीजन में भी मैं शो का हिस्सा बनूंगी. हालांकि, बहुत ज्यादा नहीं, क्योंकि मैं सा रे गा मा पा भी होस्ट कर रही हूं. मैं एक मां भी हूं तो समय अब कम लगने लगा है. मेरे लिए घर, काम, कॉमेडी और एंकरिंग सभी जगह एक साथ रहना काफी मुश्किल है. लोग जो सवाल कर रहे हैं, उम्मीद करती हूं कि मैं इस माध्यम से कपिल शर्मा के शो में आने की अफवाहों को विराम लगा रही हूं."
भारती सिंह ने आगे कहा कि कई लोगों को मेरी एकरिंग से दिक्कत है. उन्हें लगता है कि मैं उनकी चीजें और उनका अंदाज चुराती हूं, जिससे फोकस मुझपर ही रहे. मैं ऐसा करने की बिल्कुल कोशिश नहीं करती. मैं किसी को स्टेज से नीचे गिराने में यकीन नहीं रखती. कॉमेडी मेरा फोर्टे है. मैं इसमें अच्छी हूं. जब व्यूअर्स मेरा एक्ट एन्जॉय करते हैं, तो मैं वहां किसी के एक्ट को खराब नहीं बता रही हूं. मैं अपना परफॉर्म कर रही होती हूं. मैं हमेशा अपने पति हर्ष संग को-होस्टिंग और एंकरिंग करना एन्जॉय करती हूं. मेरे लिए उनके साथ कोई कॉम्पिटीशन नहीं है.