
कॉमेडियन भारती सिंह हमेशा टीवी पर छाई रहती हैं. कॉमेडी हो या फिर शो होस्ट करने की बात उनकी प्रजेंस नोटिस में रहती है. अब वे अपने पति हर्ष के साथ शो डांस दीवाने में नजर आती हैं. इसके अलावा वो शो द कपिल शर्मा शो में भी दिख रही हैं. हाल ही में पैपराजी ने कॉमेडियन से पूछा कि वो गुड न्यूज कब सुना रही हैं. इस पर भारती ने मजेदार जवाब दिया.
भारती सिंह ने दिया ये जवाब
पैपराजी भारती सिंह से पूछते हैं कि वो मामा कब बनेंगे? इस पर जवाब में उन्होंने कहा- यार वो तो सबको बच्चे का इंतजार है. बस आप लोग अकेला छोड़िए, करते हैं कुछ.
बता दें कि भारती और हर्ष की शादी 2017 में हुई थी. इससे पहले इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर भारती ने हाथ में एक डमी बेबी लेते हुए कहा था- नेशनल टीवी पर मेरा ये वादा है कि साल 2020 में ये बेबी फेक है पर साल 2021 में ये बेबी रियल हो जाएगा.
शमिता ने राकेश से कही दिल की बात, बोलीं- मुझे 2 बच्चे चाहिए लेकिन...
टॉपलेस फोटोशूट, सलमान संग अफेयर, जब चर्चा में रहीं Jacqueline Fernandez
इससे पहले डांस दीवाने के सेट पर भारती सिंह ने बताया था कि कोरोना का कहर देख वो मां बनने से डर रही हैं. दरअसल, शो में एक कंटेस्टेंट एक डांस एक्ट परफॉर्म करती हैं. जिसमें 14 दिन के बच्चे की कोविड 19 की वजह से मौत हो जाती है. ये एक्ट एक सच्ची कहानी पर तैयार किया गया था. ये देख भारती सिंह भी काफी इमोशनल हो जाती हैं. भारती रोते हुए बोलती हैं, 'हम बेबी प्लान करने का सोच रहे हैं. लेकिन ऐसी चीजें- बीमारी को सोच कर मन ही नहीं कर रहा कि हम आपस में बात करें क्योंकि मैं ऐसे रोना नहीं चाहती.'