Advertisement

Bharti Singh baby delivery: कब होगी भारती सिंह की शो में वापसी? क्या टीवी से लेंगी लंबा ब्रेक?

वैसे खुद भारती भी इस बात को साफ कर चुकी हैं कि वो मैटरनिटी लीव पर लंबे समय तक नहीं जाने वाली हैं. पैपराजी से बात करते हुए शूट के आख‍िरी दिन कॉमेडियन ने साफ कर दिया था कि मैं जा तो रही हूं, लेकिन जल्द वापसी करूंगी. 

भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • बेटा होने के बाद क्या है भारती की प्लानिंग?
  • भारती के फैंस के लिये गुड न्यूज

भारती सिंह (Bharti Singh) ने बेटे को जन्म दिया है. इसी के साथ भारती ने अपने सभी शो से छुट्टी ले रखी है. लेकिन भारती की स्क्रीन पर वापसी कब होगी, या फिर वो टीवी की दुनिया को अलविदा कहकर सिर्फ घर पर टाइम देंगी. ये सारे सवाल फैंस पूछ रहे हैं. 

जल्द काम पर लौटेंगी भारती 
भारती के शो खतरा खतरा में भी इन दिनों कॉमेडियन को रिप्लेस करके सुरभ‍ि चंदना (Surbhi Chandna) ने होस्ट का काम संभाल ल‍िया है. ऐसे में भारती की वापसी जल्द होना मुश्किल दिख रही है. लेकिन आप भारती के फैन हैं तो आपके लिए खुश खबरी है कि भारती किसी लंबे ब्रेक पर नहीं जा रही हैं. उनकी वापसी बहुत जल्द होगी. भारती ने प्रेग्नेंसी में 9 महीने तक काम करके ये साब‍ित कर दिया है कि उन्हें अपने काम को लेकर कितना पैशन है.  ऐसे में भारती का घर बैठना ज्यादा दिन तो मुमकिन नहीं है. 

Advertisement

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए रणबीर ने बुक किया बैंक्वेट हॉल, फॉलो होंगे ये रूल

खतरा खतरा शो की प्रेजेंट होस्ट सुरभि ने भी ये साफ कर दिया है कि भारती की वापसी जल्द होगी. जब उनसे पूछा गया कि आपको कैसा लग रहा है होस्ट‍िंग का काम पहली बार संभालते हुए. उनका कहना था कि ये पहली बार जरूर है, लेकिन मैं ऐसा करने को बेताब थी. मेरी जर्नी बतौर होस्ट छोटी जरूर है लेकिन कुछ खास करने का प्लान है. सुरभ‍ि का यह कहना साफ बता रहा है कि भारती की वापसी जल्दी तय है. 

बेटे को लेकर अस्पताल से निकलीं Bharti Singh, खुशी देखकर आप भी कहेंगे- किसी की नजर ना लगे

वैसे खुद भारती भी इस बात को साफ कर चुकी हैं कि वो मैटरनिटी लीव पर लंबे समय तक नहीं जाने वाली हैं. पैपराजी से बात करते हुए शूट के आख‍िरी दिन कॉमेडियन ने साफ कर दिया था कि मैं जा तो रही हूं, लेकिन जल्द वापसी करूंगी. 

Advertisement

भारती की वापसी जल्द हो ये उनके फैंस हमेशा चाहेंगे लेकिन उसके भी पहले उनकी सेहत अच्छी रहे. बेबी का ध्यान भी अच्छे से रख सके ये भी उम्मीद करेंगे. वैसे भारती ने प्रेग्नेंसी के आख‍िरी दिनों तक काम करके ये तो प्रूफ कर दिया है कि वो हंसते हंसाते कई मुश्किल कामों को आसानी से कर जाती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement