Advertisement

कपिल के शो को झटका, एंट्री सीन से नाराज भारती नहीं पहुंचीं सेट पर

भारती सिंह को आज कपिल शर्मा के शो के लिए शूटिंग शुरू करनी थी. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि वह गुस्से में सेट छोड़कर चली गईं...

Bharti Singh and Kapil Sharma Bharti Singh and Kapil Sharma
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

कपिल शर्मा ने जब भारती सिंह को अपने शो में आने के लिए मनाया था, तब उन्हें लग रहा होगा कि अब वह शो की गिरती TRP शायद संभाल लेंगे.

लेकिन शूट के पहले ही दिन कुछ ऐसा हुआ कि कपिल शर्मा को जोर का झटका लगा. सुनने में आया है कि भारती पहले ही दिन नाराज होकर बिना शूट किए सेट से चली गईं. बताया जा रहा है कि भारती को अपना एंट्री सीन पसंद नहीं आया और इस वजह से वह खासी नाराज हैं.

Advertisement

स्पॉटबॉयई की एक खबर के मुताबिक, भारती सिंह कल शाम 8 बजे तक कपिल शर्मा के ऑफिस में थीं और वहां इसी बात पर डिस्कशन चल रहा था. भारती ने वहां खुलकर अपनी नाराजगी जताई थी.

बॉयफ्रेंड ने ही किया था अप्रूव

खबर है कि भारती के बॉयफ्रेंड हर्ष की सहमति के बाद ही इस सीन को तय किया गया था. लेकिन भारती को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह इसे सिरे से बदलना चाहती हैं. यह बात उन्होंने खुले तौर पर कपिल शर्मा की टीम को कह दी है.

हालांकि इस मुद्दे पर भारती को मनाने की काफी कोशिश की गई लेकिन भारती ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने शूट कैंसल कर दिया.

बहरहाल, अब हर्ष और कपिल के शो की टीम मिलकर भारती की एंट्री के लिए नया सीन लिख रहे हैं. बेशक अब टीम मेहनत भी और ज्यादा करेगी क्योंकि सुनील ग्रोवर और कपिल की लड़ाई बढ़ने के बाद कोई भी नहीं चाहेगा कि भारती के साथ बात ज्यादा बढ़े!

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement