Advertisement

ससुर के साथ कैसा है भारती सिंह का तालमेल? बोलीं- साथ मिलकर करते हैं चीयर्स

भारती सिंह टीवी इंडस्ट्री की ट्विन बहनें सुरभि-समृद्धि उर्फ चिंकी-मिंकी से मिलीं. दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडियन के साथ एक स्पेशल क्लिप शेयर की है जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी.

भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • भारती सिंह का वीडियो वायरल
  • बताया ससुर जी संग कैसी है इक्वेशन?

कॉमेडियन भारती सिंह दर्शकों को गुदगुदाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. अपने टैलेंट से केवल शो को दिलचस्प ही नहीं बनाती हैं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से सुनाकर दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती हैं. यह अपने एक्ट में एक अलग ही फ्लेवर और पंच देती नजर आती हैं. हाल ही में भारती सिंह ने अपनी शादी पर मिले गिफ्ट्स, शादी से पहले की लाइफ और परिवार को लेकर मजेदार खुलासे किए. 

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल
भारती सिंह टीवी इंडस्ट्री की ट्विन बहनें सुरभि-समृद्धि उर्फ चिंकी-मिंकी से मिलीं. दोनों ने यह एपिसोड अपने यूट्यूब चैनल के लिए शूट किया है. यह क्लिप आप सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी. सबसे पहला सवाल भारती से पूछा जाता है कि क्या उनका एक साथ दो लोगों ने इंटरव्यू लिया है? इसपर भारती कहती हैं कि हां लिया है न, सास और ससुर जी ने. इसके बाद भारती से पूछा जाता है कि शादी में सबसे महंगा गिफ्ट और सस्ता गिफ्ट किसने दिया? इसपर भारती कहती हैं कि गोवा आकर शादी में किसी ने मुझे आइस्क्रीम की कटोरियां गिफ्ट कीं. इससे अच्छा तो वह मुझे पान खिला देते. 

भारती से सवाल पूछा जाता है कि वह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और हर्ष गुजराती हैं. ऐसे में वह ड्राई स्टेट के लोगों से कैसे डील करती हैं? इसपर भारती कहती हैं कि अब तो ड्राई स्टेट भी ड्रिंकिंग स्टेट बन गया है. ससुर जी भी अब साथ बैठकर चीयर्स करते हैं. 

Advertisement

Bharti Singh weight loss: भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, इस खास डाइट को किया फॉलो

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी साल 2017 दिसंबर में हुई थी. दोनों की शादी को चार साल हो चुके हैं. इस साल दोनों ही बेबी के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. भारती अप्रैल के महीने में बेबी को जन्म देंगी, जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी के लिए काफी वजन भी घटाया है, जिसकी चर्चा जगह-जगह हुई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement