FIR के बाद Bharti Singh ने शेयर की पहली पोस्ट, कॉमेडियन को आई भगवान की याद

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज होने के बाद भारती सिंह ने अब अपनी पहली पोस्ट शेयर की है. आखिर क्या है भारती की पोस्ट में खास आइए जानते हैं...

Advertisement
भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • भारती पर FIR दर्ज
  • कॉमेडियन ने शेयर की खास पोस्ट

अपने फनी और मजाकिया अंदाज से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाली भारती सिंह अपने एक जोक की वजह से मुश्किलों में फंसती दिख रही हैं. भारती ने अपने एक शो में दाढ़ी-मूंछों पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिसपर अब विवाद गरमाता जा रहा है. भारती के दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट करने के बाद कॉमेडियन के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है. 

Advertisement

FIR दर्ज होने के बाद भारती ने शेयर की पहली पोस्ट

भारती की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोगों ने बीते दिन उनके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया,  जिसके बाद कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत पुलिस ने FIR दर्ज की है. ये FIR  SGPC ने दर्ज करवाई है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज होने के बाद भारती सिंह ने अब अपनी पहली पोस्ट शेयर की है.

पूरे विवाद के बीच भारती ने भगवान को याद किया है. कॉमेडियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान गणेश का फोटो शेयर करके हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है. भारती के पोस्ट से साफ जाहिर है कि इस मुश्किल की घड़ी में उन्हें भगवान को मदद के लिए गुहार लगाई है. 


Bharti Singh Controversy: हाथ जोड़कर माफी मांगना भी Bharti Singh के काम न आया, दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारने में FIR दर्ज 

Advertisement

Cannes 2022 से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आउट, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में लगीं गॉर्जियस डीवा 

अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग चुकी हैं भारती
अपनी इस पोस्ट से पहले भारती सिंह ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके माफी भी मांगी थी. भारती ने दाढ़ी-मूंछों पर किए अपने जोक पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने सिर्फ जनरल तौर पर मजाक में ये बात कही थी. 

भारती ने क्या कहा था?
भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांगी थी. भारती ने कहा, 'मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में मजाक उड़ाया है. मैं वो वीडियो दो दिन से बार-बार देख रही हूं और कहूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो.' 

उन्होंने आगे कहा था, 'मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है. पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है. मैं जनरल बोल रही थी. कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ. आज कल हर कोई रखता है. लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मैं खुद पंजाबी हूं. मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं. मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement