
कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. कुछ ही दिनों पहले भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैन्स को दी थी. इसके साथ ही भारती सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलते हुए का उनका रिएक्शन था. अब भारती ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
भारती ने शेयर किया वीडियो
भारती सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह मेकअप के साथ एक के बाद एक कई ड्रेसेस को बदलती नजर आ रही हैं. साथ ही वह अपने फॉलोअर्स को बता रही हैं कि आखिर वह मां बनकर कितनी खुश हैं. वीडियो शेयर करते हुए भारती सिंह ने कैप्शन में लिखा, "मां बनने वाली हूं, बहुत मजा आ रहा है मम्मी बनने में." भारती के इस वीडियो को फैन्स और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स काफी पसंद कर रहे हैं.
भारती से पहले उनके एक करीबी ने कॉमेडियन की प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में दी थी. उनका कहना था कि यह बहुत ही इनीशियल स्टेज है. भारती अपने वर्क कमिटमेंट से ब्रेक लेकर रेस्ट कर रही हैं. वह अभी लो प्रोफाइल रहना चाहती हैं और यही वजह से वह ज्यादा बाहर नहीं घूम रही हैं. खबरों की मानें, तो भारती कुछ ही दिनों में जल्द ही अपना काम रिज्यूम करेंगी. वह कपिल शर्मा का शो ज्वॉइन करने जा रही है. ब्रेक के बाद भारती अपने गेम शो पर भी फोकस करना चाहती हैं, जिसकी शुरुआत कुछ ही हफ्तों में हो सकती है.
सलमान खान-भारती सिंह का क्यूट डांस, कॉमेडी क्वीन ने एक्टर को किया KISS, उतारी नजर
भारती की प्रेग्नेंसी को पांच महीने हो चुके हैं और अप्रैल में उनकी डिलीवरी डेट है. हाल ही में भारती सिंह ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत सी बातें शेयर की हैं. भारती सिंह बताती हैं कि शुरुआती वक्त में उनकी फैमिली ने किसी से भी प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर करने से मना किया था, इसलिए चार महीने पूरे होने पर उन्होंने गुड न्यूज सबके साथ शेयर की. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए भारती कहती हैं कि प्रेग्नेंसी को लेकर उनसे ज्यादा खुश उनके पति हर्ष थे. वह बताती हैं कि हर्ष को बच्चों से काफी प्यार है, इसलिए जब भारती ने हर्ष से यह बात शेयर की तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे.