Advertisement

कभी भी हो सकती हैं Bharti Singh की डिलीवरी, हॉस्पिटल जाने से पहले कराया मैटरनिटी फोटोशूट, शेयर किए 5 लुक्स

'बेबी कभी भी आ सकता है'. जी हां, कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष के घर किसी भी पल किलकारियां गूंज सकती हैं. भारती ने खुद बताया है कि उनके बेबी का बर्थ कभी भी हो सकता है. है ना ये एक्साइटिंग न्यूज!

भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • मां बनने से चंद दिन पहले भारती ने कराया फोटोशूट
  • वीडियो मं कॉमेडियन ने शेयर किए 5 डिफरेंट लुक्स

'बस अब और इंतजार नहीं होता', कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके लविंग हसबैंड हर्ष इस समय कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं. कपल के घर में जल्द ही क्यूट-लिटिल मेहमान की एंट्री होने वाली है. भारती अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में हैं और जल्द ही अपने पहले बेबी को बर्थ देने वाली हैं. भारती ने अब अपने यूट्यूब चैनल पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट का BTS वीडियो फैंस संग शेयर किया है. 

Advertisement

'कभी भी आ सकता है बेबी'

मैटरनिटी फोटोशूट के वीडियो में भारती सिंह ने बताया है कि उनके बेबी का जन्म अब किसी भी पल हो सकता है. भारती ने वीडियो में कहा- डॉक्टर ने कहा है कि मुझे कभी भी हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है तो मैंने सोचा कि जितना भी टाइम है फोटोशूट करा लेना चाहिए. वरना हम दूसरे लोगों की तरह क्या ही पोस्ट करेंगे. 

इसी के साथ भारती ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की झलक भी फैंस संग शेयर की है. वीडियो में भारती ने अपने फोटोशूट का फर्स्ट लुक भी दिखाया है, जिसमें वो स्टनिंग पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. भारती ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट के फर्स्ट लुक की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर की हैं, जो अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. 

Advertisement


Kareena Kapoor ने लिए लजीज बिरयानी के मजे, देखकर सेलेब्स के मुंह में आया पानी, राखी सावंत बोलीं- मुझे भी दो 

 

'कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल...', The Kashmir files पर Ajay Devgn ने किया रिएक्ट 

व्हाइट गाउन में स्टनिंग लगीं भारती
भारती सिंह ने BTS वीडियो में अपने मैटरनिटी फोटोशूट का दूसरा लुक भी फैंस संग शेयर किया है. सेकेंड लुक में भारती व्हाइट कलर के गॉर्जियस गाउन में सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. हर्ष भी भारती के साथ ट्विनिंग करते हुए व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं. सेकेंड लुक की फोटोज भारती ने अभी इंस्टा हैंडल पर शेयर नहीं की हैं. 

तीसरे लुक में भारती पिंक गाउन में नजर आ रही हैं, जिसकी तस्वीरें आप लोग उनके इंस्टाग्राम पर देख चुके हैं. वहीं, चौथे और पांचवें लुक के फोटोज भी कॉमेडियन ने अभी शेयर नहीं किए हैं. हालांकि, इस वीडियो में आप उनके सभी पांच लुक देख सकते हैं. हर लुक बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग है. भारती सभी लुक में डीवा लग रही हैं. 

मैटरनिटी फोटोशूट तो हो गया है. अब कपल के साथ फैंस को भी भारती और हर्ष के नन्हे बेबी का इंतजार है. कपल के बेबी की पहली झलक देखने के लिए फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. आप भी बताइए आप बेबी को देखने के लिए कितना एक्साइटेड हैं?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement