Advertisement

Bharti Singh के फेम का इस्तेमाल कर रहे पति Haarsh Limbachiyaa? कॉमेडियन ने दिया जवाब

पॉपुलर कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जल्द ही अपना एक बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रहे हैं. दरअसल, भारती सिंह अपना शो 'द इंडियन गेम शो' जल्द ही यूट्यूब चैनल 'भारती टीवी' पर लॉन्च करेंगी.

भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • भारती करने जा रहीं नए शो का आगाज
  • हर्ष भी नजर आएंगे साथ
  • हर्ष कई बार हो चुके ट्रोल

पॉपुलर कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जल्द ही अपना एक बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रहे हैं. दरअसल, भारती सिंह अपना शो 'द इंडियन गेम शो' जल्द ही यूट्यूब चैनल 'भारती टीवी' पर लॉन्च करेंगी. दोनों ही हाल ही में दुबई पहुंचे. यहां यह अपना सो लॉन्च करेंगे. इस शो में करीब 50 सेलेब्स शामिल होंगे जो मजेदार गेम्स खेलते नजर आएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारती और हर्ष ने अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर खुलकर बात की. साथ ही दोस्तों और फैन्स का शुक्रिया अदा किया. 

Advertisement

भारती ने कहा, "हमने जिस-जिसको फोन किया, वह इस शो के बारे में सुनकर काफी एक्साइटेड साउंड कर रहा था. कौन एक बच्चों के गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा? उनके सपोर्ट से लगा है कि हमने इंडस्ट्री में कुछ अच्छे दोस्त बनाए हैं और अच्छा काम किया है, जिसके बाद हमें उनका इस तरह सपोर्ट मिल रहा है." इसपर हर्ष ने कहा कि यह शो हफ्ते में तीन दिन आएगा और नवंबर के मिड से शुरू होगा. यह शो का फॉर्मेट भले ही छोटा हो, लेकिन प्रोडक्शन की ओर से इसमें काफी पैसा इन्वेस्ट किया गया है. 

हर्ष ने रखा अपना पक्ष
हर्ष ने कहा, "यूट्यूब चैनल पर कोई व्लॉग नहीं होगा, बल्कि शो को ओरिजनल क्रिएट किया जाएगा. हम जल्द ही इस शो में मौजूद होने वाली गेस्ट लिस्ट की घोषणा करेंगे. अभी के लिए हम केवल इतना बता सकते हैं कि हमारे करीबी दोस्त अली गोनी, जैस्मिन भसीन, पुनीत जे पाठक और राघव जुयाल शो का हिस्सा हैं." बता दें कि हर्ष लिंबाचिया भी अब टीवी का एक जाना-माना चेहरा बन चुके हैं. ऐसे में कई बार उन्हें भारती की वजह से मिली फेम के कारण भी ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. इसपर हर्ष मुस्कुराते हुए बोले, "मैंने लिखना अभी भी नहीं छोड़ा है. मुझे लगता है कि जब आप बदल जाते हैं तो लोगों की आपके प्रति सोच भी बदल जाती है, लेकिन मैं अभी भी वहीं इंसान हूं जो लिखने को अभी भी उतना ही एन्जॉय करता है, जितना पहले करता था. हां, लोग अब मुझे ज्यादा इज्जत देने लगे हैं और मुझे इंतजार नहीं कराते हैं. इसके अलावा आज भी सबकुछ वैसा ही है, जैसा पहले था."

Advertisement

भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, इस खास डाइट को किया फॉलो

कई लोगों का कहना है कि भारती की वजह से हर्ष को फेम मिली. इसपर हर्ष ने कहा कि हम दोनों के लिए यह बहुत बड़ी बात नहीं है. हम अलग-अलग इंसान भी हैं और एक कपल भी हैं, हम सिक्योर हैं. मुझे कई बार ऐसा लगता है कि जब मैं सही हूं तो दुनिया फिर चाहे जो भी कहे मेरे लिए मायने नहीं रखता. भारती ने कहा कि ट्रोल्स शायद हमारी इक्वेशन न समझें. जिन लोगों के साथ हम काम करते हैं, वह अच्छी तरह जानते हैं कि भारती वही लाइन्स बोलेगी, जिन्हें हर्ष ने लिखा होगा. हम दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं. हम जब साथ काम करते हैं तो धमाल मचाते हैं. हमें नहीं फर्क पड़ता कि लोग हमारे बारे में क्या कह रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement