Advertisement

Bharti Singh returns to work after delivery: 12 दिन के बच्चे को घर छोड़कर काम पर लौटीं भारती सिंह, बोलीं- काम तो काम होता है

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह की प्रेग्नेंसी ने कई मिथ और स्टीरियोटाइप तोड़े हैं. अब बच्चा होने के बाद भी भारती सिंह इंस्पायर करना नहीं छोड़ रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि डिलीवरी के 12 दिन बाद ही भारती सिंह काम पर लौट आई हैं. भारती को शुक्रवार को हुनरबाज के सेट के बाहर पैपराजी ने स्पॉट किया. 

भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • बेटे की मां बनी हैं भारती सिंह
  • हुनरबाज के सेट पर लौटीं भारती
  • बेटे को अकेला छोड़ा तो आया रोना

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) की प्रेग्नेंसी ने कई मिथ और स्टीरियोटाइप तोड़े हैं. अब बच्चा होने के बाद भी भारती सिंह महिलाओं को इंस्पायर करना नहीं छोड़ रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि डिलीवरी के 12 दिन बाद ही भारती सिंह काम पर लौट आई हैं. भारती को शुक्रवार के दिन रियलिटी शो हुनरबाज के सेट के बाहर पैपराजी ने स्पॉट किया. 

Advertisement

भारती ने बताई रोने की वजह

पैपराजी से बात करते हुए भारती सिंह (Bharti Singh) ने बताया कि वे बहुत रोई हैं. घर पर छोटे बच्चे को अकेला छोड़ने की वजह से भारती उदास हैं. पर भारती ने ये भी माना कि काम से समझौता नहीं किया जा सकता. कॉमेडियन ने कहा- आज मैं बहुत रोईं. 12 दिन का है बेबी और... लेकिन काम काम है. मानना पड़ेगा काम को लेकर भारती सिंह के जज्बे को सलाम है. भारती ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है. अस्पताल में भर्ती होने से 1 दिन पहले तक वे काम कर रही थीं. 

Ranbir-Alia Wedding: कपूर खानदान की बेटियों ने किया रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का गठबंधन, फोटोज वायरल

रणबीर-आलिया की शादी पर क्या बोलीं भारती?

भारती ने इस दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी पर भी रिएक्ट किया. भारती ने कहा- दोनों को बहुत बहुत बधाई. हमें बुलाया था लेकिन हम जा नहीं पाएं क्योंकि बच्चा छोटा था ना इसलिए. मालूम हो, 14 अप्रैल को बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हुई है. ये शादी सिर्फ 50 लोगों की मौजूदगी में हुई. सोशल मीडिया पर बस रणबीर और आलिया की ही शादी की चर्चा है. 

Advertisement

कंडोम ब्रांड Durex ने Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दी शादी की बधाई, शेयर किया फनी पोस्ट

बेटे की मां हैं भारती सिंह

भारती सिंह की प्रेग्नेंसी को काफी हाईप मिला. भारती के मैटरनिटी फोटोशूट काफी चर्चा में रहे थे. कॉमेडियन ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. पेरेंट्स बनने के बाद भारती और हर्ष की खुशी का ठिकाना नहीं है. भारती ने जिस तरह मां बनने के बाद भी अपने वर्क कमिटमेंट को सबसे ऊपर रखा है, वो उनके डेडिकेशन को दिखाता है. पुराने एक वीडियो में भारती ने बताया भी था कि उन्हें घर पर खाली बैठना पसंद नहीं है. वे हमेशा काम करते रहना चाहती हैं. 

भारती के काम के प्रति इस जज्बे को देख आपका क्या रिएक्शन है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement