Advertisement

13 दिन पहले मां बनीं Bharti Singh दूसरे बच्चे के लिए तैयार, बोलीं- दिल करता है एक और हो जाए

न्यूलीमॉम भारती सिंह (Bharti Singh) शुक्रवार को काम पर लौट चुकी हैं. शो के सेट पर भारती ने पैपराजी से बात करते हुए बताया कि बेटा होने के बाद लोग कहते हैं कि बेटी होनी चाहिए. गोला को बहन मिलनी चाहिए. तो क्या भारती सिंह (Bharti Singh) दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगी? जानें कॉमेडियन ने क्या कहा. 

भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • बेटे की मां हैं भारती सिंह
  • डिलीवरी के 12 दिन बाद काम पर लौटीं

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) के सेंस ऑफ ह्यूमर के भी क्या ही कहने. भारती जब भी पैपराजी से मिलती हैं कुछ ना कुछ मजेदार कहकर चली जाती हैं. भारती मदरहुड पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. तभी तो बातों-बातों में उनके मुंह से दूसरा बच्चा करने की बात निकल गई. यकीन नहीं होता ना? तो पढ़िए ये रिपोर्ट.

क्या दूसरा बेबी करेंगी भारती?

Advertisement

जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि न्यूलीमॉम भारती सिंह (Bharti Singh) शुक्रवार को काम पर लौट चुकी हैं. बच्चा होने के 12 दिन बाद भारती हुनरबाज शो के सेट पर दिखीं. छोटे बच्चे को घर पर यूं अकेला छोड़ना भारती के लिए आसान नहीं था. लेकिन कहते हैं ना कि शो मस्ट गो ऑन. इसी मंत्रा पर चलते हुए भारती काम पर लौटीं. शो के सेट पर भारती ने पैपराजी से बात करते हुए बताया कि बेटा होने के बाद लोग कहते हैं कि बेटी होनी चाहिए. गोला को बहन मिलनी चाहिए. तो क्या भारती सिंह (Bharti Singh) दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगी? जानें कॉमेडियन ने क्या कहा. 

Ranbir Kapoor को सास Soni Razdan ने दिया 2.5 करोड़ का गिफ्ट, जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11.5 करोड़, फिर...
 

Advertisement

भारती को सेट पर आई बच्चे की याद

भारती बोलीं- बेबी बहुत अच्छा है. आज मैं थोड़ी इमोशनल हो गई थी. क्योंकि मैं उसे छोड़कर आई थी. मैंने उसे दो-तीन बार वीडियो कॉल पर भी देखा तो मेरा रोना निकल गया. लेकिन मैंने कहा शो मस्ट गो ऑन. बेबी अभी छोटा है तो उसे पहचान नहीं है मम्मी पापा की. वो दूध पीता है और सो जाता है. मुझे बस यही हो रहा है कि जल्दी से पैकअप हो और मैं बेबी के पास चली जाऊं.

कौन हैं Yusuf Ibrahim? जिन्हें मिला आलिया-रणबीर की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा

बच्चे के बाद बदल गई भारती सिंह की जिंदगी

भारती (Bharti Singh) कहती हैं- बच्चा होने के बाद लाइफ एकदम बदल गई है. बच्चा बच्चा...मतलब दिल करता है एक और हो जाए. मजेदार बात ये रही कि भारती के दूसरे बच्चे की बात सुनकर एक पैपराजी कहता है इतना जल्दी नहीं. फिर कॉमेडी क्वीन भारती अपने अंदाज में पैपराजी को सॉरी सर कहती हैं. भारती ने बताया कि लोग तंग करने लग गए हैं. अभी लड़का हो गया तो कहते हैं उसको एक बहन चाहिए. अब बहन आ जाती तो कहते उसे एक भाई चाहिए. हम बस जोड़ियां बनाने में लगे रहें. लेकिन करेंगे कुछ करेंगे आगे.

Advertisement

भारती की ये बातें सुनने के बाद लगता है वो दूसरे बच्चे को लेकर पॉजिटिव हैं. ऐसे में दूसरी बार भारती की तरफ से फैंस को गुडन्यूज सुनने को मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement