Advertisement

लड्डू गोपाल बना Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa का बेटा गोला, वायरल हुआ वीडियो

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का बेटा गोला उर्फ लक्ष्य सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कपल ने अपने बेटे को बाल गोपाल का रूप दिया. भारती ने गोला का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रहा है. गोला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस उनपर जान छिड़क रहे हैं.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का बेटा लक्ष्य भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का बेटा लक्ष्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) अपने बेटे लक्ष्य उर्फ गोला के साथ समय बिताने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. भारती और हर्ष को गोला को अलग-अलग कॉस्ट्यूम में तैयार कर उसकी फोटोज खींचना पसंद है. अब कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दोनों ने गोला को बाल गोपाल बना दिया है. 

भारती ने शेयर किया वीडियो

भारती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके बेटे लक्ष्य को देखा जा सकता है. तीन महीने का लक्ष्य पापा हर्ष के साथ खेल रहा है. हर्ष उसे खूब प्यार-दुलार कर रहे हैं. वीडियो में लक्ष्य के क्यूट एक्सप्रेशंस किसी का भी दिल पिघला सकते हैं. कपल ने बेटे को भगवान कृष्ण का आउटफिट पहनाया हुआ है. इसके साथ ही उनके माथे पर मोर पंख भी बांधा गया है. इस लुक में गोला बेहद क्यूट लग रहा है. गोला का यह वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

यूजर्स का गोला पर आया दिल

वीडियो शेयर करते हुए भारती ने लिखा, 'हर चीज के लिए शुक्रिया.' वीडियो को देखते फैंस खुश हो गए हैं. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बाढ़-सी आ गई है. हर कोई लक्ष्य पर प्यार लुटा रहा है. सिंगर नीति मोहन ने कमेंट किया, लड्डू बच्चा है ये. छोटा सा कान्हा इतना प्यारा.' एक यूजर ने लिखा, गोला, हर्ष का चश्मा लेना चाहता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'हमारा छोटा नन्हा बाल गोपाल.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्यूट सा गोला.'

कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर करते नहीं थक रहे हैं. सभी का दिल गोला की क्यूटनेस पर फिदा है. लक्ष्य सिंह लिंबाचिया का जन्म 3 अप्रैल को हुआ था. भारती और हर्ष ने पहले बेटे को कैमरा की नजरों से छुपाकर रखा था. दोनों ने बताया था कि उनके बच्चे का नाम गोला है. बाद में यूट्यूब वीडियो बनाकर उन्होंने फैंस को बेटे लक्ष्य के दीदार करवाए और उसके नाम का भी खुलासा किया था. तब से अब तक कपल लगातार बेटे की क्यूट-क्यूट फोटो और वीडियो शेयर कर रहा है. 

Advertisement

डिलीवरी के बाद सेट्स पर लौटी थीं भारती

जल्द ही लक्ष्य चार महीने का हो जाएगा. बेटे के जन्म के कुछ दिनों बाद ही भारती सिंह काम पर वापस लौट गई थीं. भारती तब रियलिटी शो हुनरबाज को होस्ट कर रही थीं. ऐसे में उन्होंने डिलीवरी के तुरंत बाद सेट पर लौटकर सभी को चौंका दिया था. शो के जज और फैंस ने कॉमेडियन की तारीफ की थी. लेकिन कई फैंस ऐसे भी थे, जिन्होंने उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जताई थी. इसपर भारती ने कहा था कि वह ठीक हैं और काम करना चाहती हैं.

हाल ही में भारती सिंह को एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में देखा गया था. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के फ्रीडम टू फीड इनिशिएटिव में हिस्सा लिया था. इस दौरान भारती ने मां बनने और बेटे लक्ष्य के बड़े होने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा 16 या 18 साल की उम्र में नौकरी करना शुरू कर दे. 

मां बनने के बारे में कही ये बात

साथ ही उन्होंने कहा था कि बेटे के जिंदगी में आने के बाद उनकी खुशियां दोगुनी हो गई हैं. भारती कहती हैं, 'जितने भी लोगों ने मुझे कहा था कि मेरी जिंदगी बच्चा होने के बाद खत्म हो जाएगी, मैं कहना चाहती हूं कि आप सब गलत थे. मेरी स्माइल डबल हो गई है. मेरी हंसी डबल हो गई है. मेरे पास कॉमेडी के लिए डबल कंटेंट है. मेरे पास बच्चे को लेकर बात करने के लिए कई बातें हैं.' 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement