Advertisement

बेटे के जन्म से एक दिन पहले तक काम कर रही थीं Bharti Singh, शूटिंग सेट से वीडियो वायरल, फैंस बोले-Rockstar

Bharti Singh delivery: कॉमेडियन भारती सिंह के घर नन्हा मेहमान आया है. भारती ने रविवार को बेटे को जन्म दिया है. लेकिन सबसे इंस्पायरिंग बात ये है कि भारती अपनी डिलीवरी से एक दिन पहले तक काम कर रही थीं. भारती के इस हिम्मत भरे अंदाज पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • भारती सिंह ने दिया बेटे को जन्म
  • सोशल मीडिया पर वायरल है भारती का वीडियो

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया के घर खुशियों ने दस्तक दी है. भारती के घर एक लिटिल प्रिंस का जन्म हुआ है. भारती और हर्ष बेटे के जन्म से बेहद खुश हैं. कपल के फैंस भी इस गुड न्यूज के सामने आने के बाद से खुशी से झूम रहे हैं. भारती की डिलीवरी के बाद कॉमेडियन का एक वीडियो खास वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया भारती का वीडियो

भारती ने अपने बेटे को संडे को जन्म दिया है और सोशल मीडिया पर वायरल कॉमेडियन का वीडियो शनिवार का है. यानी भारती की डिलीवरी से एक दिन पहले का. वीडियो में भारती अपने लविंग हसबेंड हर्ष लिंबाचिया को पकड़े हुए नजर आ रही हैं. भारती हर्ष से कहती हैं- कब होगा बच्चा?

डिलीवरी से एक दिन पहले तक काम कर रही थीं भारती

काम के लिए भारती सिंह के डेडिकेशन के फैंस कायल हो रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटे को जन्म देने से एक दिन पहले तक भारती सिंह सुपर एक्टिव थीं और काम कर रही थीं. भारती की हिम्मत और हौसले की फैंस जमकर सराहना कर रहे हैं. 

 DID Lil Masters: Sonali Bendre ने किया कुछ ऐसा, इंप्रेस Geeta Kapur ने किया सजदा, Mouni Roy के छलके आंसू 

Advertisement

'माइंड का शेप बॉडी शेप से ज्यादा जरूरी', ग्लैमरस लुक में फोटोज शेयर कर Harnaaz Sandhu ने हेटर्स को दिया करारा जवाब 

फैंस हुए भारती के दीवाने

भारती के वायरल वीडियो पर एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा- भारती बहुत इंस्पायरिंग है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- भारती असली रॉकस्टार है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- वे बहुत स्ट्रॉन्ग है. 

भारती और हर्ष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर करके फैंस के साथ बेटे होने की गुड न्यूज शेयर की थी. हर कोई भारती और हर्ष के नन्हे बेबी की एक झलक पाने के लिए बेकरार है. हम भी इस खुशी के मौके पर कपल को ढेर सारी बधाइयां देते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement