Advertisement

डायन के बाद डाकू बनने को तैयार मोनालिसा, 'प्रेम लीला' में दिखेगा खतरनाक अवतार

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम ने भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा से खास बातचीत की है. उनका नया टीवी शो 'प्रेम लीला' बहुत जल्द दंगल टीवी पर आएगा जिसके लिए वो शूटिंग में बिजी हैं. मोना ने इस दौरान अपने खतरनाक लुक से भी सभी का इंट्रो कराया.

मोनालिसा बनीं डाकू मोनालिसा बनीं डाकू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री और बिग बॉस शो की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा को भला कौन नहीं जानता. उन्होंने अपने डांस और एक्टिंग से अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया है. मोना ने फिल्मों में काम करने के बाद, टीवी में भी अपने टैलेंट को आजमाया है. स्टार प्लस के सीरियल 'नजर' में लोगों को उनका 'डायन' वाला किरदार काफी पसंद आया था. अब मोनालिसा एक बार फिर कुछ अलग और हटके रोल में दिखने वाली हैं. 

Advertisement

मोनालिसा बनीं 'डाकू'

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम ने मोनालिसा से खास बातचीत की है. उनका नया टीवी शो 'प्रेम लीला' बहुत जल्द दंगल टीवी पर आएगा जिसके लिए वो शूटिंग में बिजी हैं. मोना ने इस दौरान अपने खतरनाक लुक से भी सभी का इंट्रो कराया. शो में वो एक डाकू का किरदार निभाने वाली हैं जिसके गैटअप में वो आ चुकी हैं. मोना ने बताया कि वो काफी लकी हैं कि उन्हें हर बार कुछ अलग करने का मौका मिलता है. 

देखें सास बहू बेटियां के साथ मोनालिसा की खास बातचीत: 

उन्होंने ने शो में अपने लुक के बारे में भी बात की. उन्होंने हमेशा बूट (जूते) किसी और ड्रेस पर पहने हैं, लेकिन अब उन्हें अपना ये अलग अंदाज काफी पसंद आ रहा है. मोना का कहना है कि ये उनका सबसे अलग और कभी ना देखा गया अवतार होने वाला है. उन्होंने बताया कि उनके किरदार में इस बार थोड़ी मर्दानगी वाला फ्लेवर है जो आज से पहले उन्होंने कभी नहीं किया था. मोना अपने शो के लिए एक जंगल में शूट कर रही हैं जो उनके लिए काफी चेलैंजिंग है क्योंकि उन्हें काफी सारी चीजें पहनकर शूट करना है. अंत में मोनालिसा को उम्मीद है कि जिस तरह से उनके फैंस ने उन्हें डायन के रूप में पसंद किया था, वो उसी तरह उन्हें डाकू के रूप में भी पसंद करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement