
सबको हंसाने वाले कॉमेडियन-यूट्यूबर भुवन बाम की जिंदगी में कोरोना आंसू ले जाएगा किसे पता था. अपने मां-पापा को खोना किसी भी इंसान के लिए सबसे मुश्किल घड़ी होती है, भुवन को भी इस कठोर पल का सामना करना पड़ा. कोविड-19 की तबाही में भुवन ने अपने माता और पिता दोनों को खो दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पेरेंट्स को खोने पर अपना दर्द साझा किया.
एक महीने के अंदर सब बिखर गया- भुवन
भुवन ने एक महीने के अंदर अपने मां और पिता दोनों को हमेशा के लिए खो दिया. उन्होंने लिखा- कोविड के कारण मैंने अपनी दोनों लाइफलाइंस खो दी. आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा. एक महीने में सब बिखर चुका है. घर, सपने, सब कुछ. मेरी आई मेरे पास नहीं है, बाबा मेरे साथ नहीं हैं. अब शुरु से जीना सीखना पड़ेग. मन नहीं कर रहा.
खुद से किए ये सवाल
अपने आई-बाबा को खोने के बाद भुवन खुद पर ही कई सवाल उठा रहे हैं. वे आगे लिखते हैं- क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की? मुझे इन सवालों के साथ हमेशा के लिए जीना पड़ेगा. उन्हें देखने का और इंतजार नहीं कर सकता, काश वो दिन जल्दी आए.
आर्थिक तंगी से गुजर रहे राजेश खट्टर, एक्टर बोले- मेरी इस बात को गलत तरीके से दिखाया गया
राजकुमार-दीया ने भुवन से कही ये बात
भुवन को उनके दोस्तों और सेलब्स ने ढांढस बंधाया है. श्रिया पिलगांवकर, राजकुमार राव, ताहिरा कश्यप, मुकेश छाबड़ा, शर्ली सेठिया, दीया मिर्जा समेत कई हस्तियों ने भुवन को सांत्वना दी है. राजकुमार राव ने लिखा- तुम्हारे लॉस के लिए दुखी हूं भाई, तुमने बहुत कुछ किया है. मैं खुद वो हूं जिसने अपने दोनों पेरेंट्स को खो दिया इसलिए कह सकता हूं कि वे आपको कभी नहीं छोड़ते हैं, उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहता है. दीया मिर्जा ने लिखा- उनके (भुवन के आई-बाबा) चेहरे की चौड़ी मुस्कान और आंखों की खुशी बताती है कि तुम एक अच्छे बेटे थे भुवन, हमारा प्यार और स्ट्रेंथ तुम्हारे साथ है.