Advertisement

जब एक्ट्रेस सना मकबूल को कुत्ते ने चेहरे पर काटा, फिर हुई सर्जरी

इस हादसे को याद करते हुए सना ने इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया कि पिछले साल उन्हें एक डॉग ने चेहरे पर काट लिया था. उन्होंने बताया की कैसे उनके चेहरे की खाल निकल गई थी और उन्हें काफी सारी सर्जरी के साथ मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ा.

सना मकबूल सना मकबूल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

टेलीविजन एक्ट्रेस सना मकबूल जल्द ही रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी. सना इससे पहले भी कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. इस लिस्ट में कितनी मोहब्बतें 2, अर्जुन और आदत से मजबूर शामिल हैं. शो के लिए केपटाउन साउथ अफ्रीका जाने से पहले एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें जानवरों से डर लगता है. सना ने ये खुलासा करते हुए कहा कि वे हमेशा से ही पेट लवर रही हैं, लेकिन एक हादसे में उन्हें जिंदगी भर के लिए जानवरों से डर बैठ गया. 

Advertisement

सना ने इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा 
इस हादसे को याद करते हुए सना ने ज़ूम टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया कि पिछले साल उन्हें एक डॉग ने चेहरे पर काट लिया था. उन्होंने बताया की कैसे उनके चेहरे की खाल निकल गई थी और उन्हें काफी सारी सर्जरी के साथ मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ा. एक्ट्रेस ने बताया कि वे अब जब भी डॉग को देखती हैं वे अपना रास्ता बदल लेती हैं, हालांकि वह अपने इस डर से बाहर आना चाहती हैं. 

आपको बता दें कि सना आखिरी बार सीरियल 'विश' में डॉक्टर आलिया सानियाल के किरदार में नजर आई थीं. सना ने अपना एक्टिंग डेब्यू सीरियल ईशान: सपनों को आवाज दें साल 2010 में किया था. उनको इंडस्ट्री में फेम सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं से मिली. इस सीरियल में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था, जहां फैंस ने उनको अपनी प्रतक्रियां देकर प्यार बरसाया था. इसके अलावा वे आदत और अर्जुन में भी नजर आ चुकी हैं. आपको बता दें सना ने तमिल और तेलुगु फिल्म में भी काम किया है. 

Advertisement

बालिका वधू की आनंदी का गॉर्जियस फोटोशूट, देखें फोटोज

खतरों के खिलाड़ी 11 में ये कंटेस्टेंट आएंगे नजर 
मालूम हो सना के अलावा कई और सेलिब्रिटीज भी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आएंगे. इस लिस्ट में राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, दिव्यांका त्रिपाठी, सनाया ईरानी और अन्य शामिल हैं. आपको बता दें इन एक्टर को देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से सीजन 11 के पहले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. 

डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो

खबरों की माने तो कंटेस्टेंट 6 मई को मुंबई से केपटाउन के लिए रवाना होंगे. इस शो को बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. आपको बता दें रोहित शेट्टी ने सीजन 5 और 6 भी खुद होस्ट किया था, जिसके बाद किसी कारण के चलते वे सीजन 7 होस्ट नहीं कर पाए. लेकिन इसके बाद वे सीजन 8 से लेकर अभी तक शो में बने हुए हैं .

   
  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement