Advertisement

शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा शिंदे? TV पर बताई सच्चाई

अंगूरी भाभी फेम टीवी एक्ट्रेस शि‍ल्पा शि‍ंदे ने बिग बॉस के घर में अपनी शादी टूटने का असली सच बताया है. शि‍ल्पा का कहना है कि वो शादी से दो दिन पहले भाग गई थीं...

शि‍ल्पा शि‍ंदे और रोमित राज शि‍ल्पा शि‍ंदे और रोमित राज
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

'अंगूरी भाभी' फेम टीवी एक्ट्रेस शि‍ल्पा शिंदे ने बिग बॉस के घर में अपनी शादी टूटने का असली सच बताया है. 40 साल की शिल्पा का कहना है कि शादी टूटने के बाद लोगों ने उन्हें भगोड़ी कहा था और इस बात का उन्हें आज भी दुख है.

जीटीवी के शो मायका में शिल्पा शिंदे और एक्टर रोमित राजने साथ काम कर चुके थे. दोनों ने 2009 में शादी करने का फैसला लिया था. उनके शादी के कार्ड्स भी छप गए थे, लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही ये रिश्ता टूट गया था.

Advertisement

बिग बॉस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें शिल्पा, पुनीश को अपनी शादी टूटने के बारे में बता रही हैं. शिल्पा कहती हैं कि सब मुझे भगोड़ी कहते हैं. मीडिया में खबरें हैं कि मैं अपनी शादी से भाग गई थीं. शिल्पा की बातों का सुनकर तो लगता है कि कहीं न कहीं उन्हें इस रिश्ते के टूटने का अफसोस है.

अब कप्तानी की जंग में भिड़े शिल्पा-विकास, कौन बनेगा अगला कप्तान!

वीडियो में शिल्पा कह रही हैं कि शादी का मतलब दो दिन रूठो, दो दिन मनाओ. छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा और फिर सारी जिंदगी मां-बाप, भाई-बहन को लेकर होने वाले झगड़े होते हैं. शादी मतलब सिर्फ एडजस्टमेंट.

BIGG BOSS: शिल्पा से परेशान विकास ने ऐसे की भागने की कोशिश, VIDEO वायरल

बता दें रोमित राज, शिल्पा से 3 साल छोटे हैं. दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन शादी के दो दिन पहले शिल्पा ने रोमित से रिश्ता तोड़ दिया था. एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि करवा चौथ के दो दिन पहले उन्हें यह एहसास हुआ कि रोमित उनके साथ एडजस्टमेंट नहीं कर सकते. वो एडजस्टिंग पति साबित नहीं होंगे. फिलहाल रोमित एक शादीशुदा इंसान हैं और उनका एक बच्चा भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement