Advertisement

Big Boss फेम Arshi Khan का दिल्ली में हुआ एक्सिडेंट, अस्पताल में एडमिट

बिग बॉस 14 फेम एक्ट्रेस अर्शी खान का एक्सिडेंट हो गया है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उनका एक्सिडेंट दिल्ली के मालवीय नगर में हुआ. इस दौरान वे अपनी असिस्टेंट रेखा के साथ थीं और कार में सवार थीं.

अर्शी खान अर्शी खान
अमित त्यागी
  • मुंबई ,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान का हुआ एक्सिडेंट
  • दिल्ली के मालवीय नगर में हुई घटना

बिग बॉस 14 फेम एक्ट्रेस अर्शी खान का एक्सिडेंट हो गया है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उनका एक्सिडेंट दिल्ली के मालवीय नगर में हुआ. इस दौरान वे अपनी असिस्टेंट रेखा के साथ थीं और कार में सवार थीं. हालांकि वे खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है.

सीने में दर्द की शिकायत

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शी खान अपनी मर्सेडीज कार में थीं और दिल्ली के मालवीय नगर में थीं जब ये घटना हुई. सही समय पर एयर बैग ओपन हुआ और एक्ट्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं. उन्हें मेडिकल कन्सल्टेशन मिली है और अब वे बेहतर महसूस कर रही हैं. हालांकि अभी भी उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है. 

 

अर्शी खान को बिग बॉस से पॉपुलैरिटी मिली. वे बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं. उन्होंने इस दौरान लंबा सफर तय किया था और वे शो के 83वें दिन एविक्ट हुई थीं. वहीं बिग बॉस 14 में वे चैलेंजर के रोल में नजर आई थीं. उन्होंने शो में 66वें दिन एंटर किया था और वे 127वें दिन शो से बाहर हो गई थीं. अर्शी खान जब भी शो में आती हैं वे हमेशा कोई ना कोई बवाल जरूर खड़ा करती हैं और कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनती हैं. सलमान खान के साथ भी उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. 

Advertisement

Bigg Boss 15: 'विशाल-जय भानुशाली के बीच भड़की 'आग', एक दूसरे संग की हाथापाई-दिया जोर का धक्का

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

उन्होंने हिंदी फिल्म द लास्ट एम्परर से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है. इसके अलावा टीवी सीरियल्स की बात करें तो वे सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल और विष नाम के सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा वे कुछ म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रही हैं. अर्शी खान सोशल मीडिया पर भी फैंस संग जुड़ी हैं और अपने फैंस को पर्सनल लाइफ से हमेशा अपडेट रखती हैं. कभी साड़ी में तो कभी वेस्टर्न आउटफिट में वे फैन्स को इंप्रेस करती रहती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement