Advertisement

BIGG BOSS: आकाश डडलानी ने अर्शी को कहा- फुटेज के लिए ज्यादा क्लीवेज दिखाओ

आकाश डडलानी ने अर्शी को कहा- फुटेज के लिए ज्यादा क्लीवेज दिखाओ

आकाश डडलानी और अर्शी खान आकाश डडलानी और अर्शी खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

बिग बॉस के दो एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट आकाश डडलानी और अर्शी खान का मजाक कभी-कभी हदें पार कर जाता है. हाल ही में एक अनसीन वीडियो में अर्शी को आकाश की पैंट खींचते हुए देखा गया था. अब आकाश ने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने अर्शी को सलाह दी कि वो अपना टॉप फाड़ दें और ज्यादा क्लीवेज दिखाएं.

इस सेक्शन को हालांकि टीवी पर ऑन एयर नहीं किया गया है. अनसीन वीडियो में आप इसे देख सकते हैं जहां दोनों गार्डन एरिया में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उन दोनों के साथ पुनीस और बंदिगी कालरा भी मौजूद हैं.

Advertisement

Bigg Boss11: अर्शी ने पार की सारी हदें, आकाश की पैंट उतारती आईं नजर

वीडियो में अर्शी सेंसुअस डांस मूव्ज करती दिख रही हैं. तभी आकाश भी उनके साथ डांस करने लगते हैं. आकाश की निगाहें अर्शी के क्लीवेज पर होती है, जिसके बाद वह आकाश को घूरने से मना करती है. आकाश कहते हैं कि तुझे फुटेज कैसे मिलेगा. उसके लिए अपना टॉप फाड़ दे ताकि ज्यादा क्लीवेज दिखे. जिसके बाद अर्शी अपने जैकेट की जिप थोड़ी ही नीचे की तरफ करती हैं.

BIGG BOSS: शिल्पा से परेशान विकास ने ऐसे की भागने की कोशिश, VIDEO वायरल

इससे पहले भी अर्शी और आकाश शो में छिछोरी हरकत करते दिखे हैं. हाल ही में बिग बॉस का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें अर्शी आकाश डडलानी के साथ कॉजी होती नजर आ रही हैं. वह जबरदस्ती आकाश की पैंट्स खींच देती हैं और उन्हें गलत जगह छूने की कोशिश करती हैं, अर्शी की इस हरकत पर आकाश उन्हें रुकने को कहते हैं लेकिन जब वह नहीं मानती हैं तो आकाश बिग बॉस को अर्शी को रोकने के लिए कहते हैं.

Advertisement

Bigg Boss 11: घर में बढ़ेंगी शिल्पा की मुश्किलें, होगी EX बॉयफ्रेंड की एंट्री

वहीं आकाश भी कुछ कम नहीं है. हालिया एपिसोड में उन्होंने बेनाफशाह पूनावाला के प्राइवेट पार्ट्स पर टिप्पणी की है. जिसके बाद प्रियांक और बाकी घरवाले बेन के बचाव में आए. हिना, विकास, सपना, प्रियांक आकाश के खिलाफ खड़े हो जाते हैं. उन्होंने आकाश को खूब खरी खोटी सुनाई. इस मुद्दे पर घर में खूब लड़ाई होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement