Advertisement

निशांत भट्ट ने खोला राज क्यों शमिता के बर्थडे पार्टी में मिसिंग थे करण कुंद्रा-तेजस्वी

Nishant Bhat ने लगभग 6 महीने से भी ज्यादा बिग बॉस हाउस में अपना वक्त गुजारा है. ओटीटी के बाद निशांत टीवी शो में भी नजर आएं. अब निशांत इस घर में इतने कंफर्टेबल हो गए हैं कि वे एकमात्र ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो यह तक दावा करते हैं कि वे अपनी सारी जिंदगी वहां गुजार सकते हैं.

निशांत भट्ट निशांत भट्ट
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • बिग बॉस हाउस से बाहर लोगों को देख स्ट्रेस में आ जाते हैं निशांत
  • कहा, ट्रॉफी जीतना कभी प्लान में रहा ही नहीं

बिग बॉस हाउस में निशांत भट्ट ने बहुत कम समय में फैंस के दिलों में खास जगह बना ली थी. ओटीटी में अपनी जबरदस्त गेम स्ट्रैटेजी और कंटेस्टेंट संग दोस्ती की वजह से लोगों के दिलों में राज करने वाले निशांत हमसे अपनी जर्नी शेयर कर रहे हैं. 
'मुझे अब बाहर की लाइफ नई सी लग रही है. यह थोड़ा अजीब भी है, अब इतने सारे लोगों को देखकर स्ट्रेस आ जाता है.मेरा बस चले, तो मैं अपनी सारी जिंदगी उस घर में गुजार दूं. बिग बॉस हाउस का सफर अच्छा रहा, मैं मानता हूं कि भगवान का हाथ मुझपर है.' बिग बॉस हाउस ने निकलने के बाद निशांत घर को मिस करते हुए ये कहते हैं. 

Advertisement

बिग बॉस से बाहर निकल कर कैसा महसूस कर रहे हैं?
एक चीज जो मैं यहां कहना चाहूंगा कि बिग बॉस हाउस मुझे बहुत सेफ लगता है. बहुत प्रोटेक्टेड महसूस करता हूं. उस घर में चाहे कुछ भी हो जाए, तो ऐसा लगता है कि आप वहां प्रोटेक्टेड हो. बाहरी दुनिया बहुत अजीब लगने लगती है, मैं तो खुद को वहां कंफर्टेबल महसूस करता था. उस हाउस की खासियत यह है कि आपको जैसे रहना रहें, जैसे जीना है, जी सकते हैं. बाहरी दुनिया में तो सबके बीच घिरे होने के बावजूद अकेलेपन की फीलिंग होती है. वहां ऐसा नहीं था. मुझे तो घर वालों से ज्यादा बिग बॉस घर की याद आ रही है. फिलहाल कुछ वक्त के लिए घर वालों की शक्लें देखना नहीं चाहता हूं. मैं उनसे ऊब चुका हूं. 6 महीने से उन्हें झेल रहा हूं, थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया है(हंसते हैं).

Advertisement

सबको 'आशिकी' सिखाने वाले इस एक्टर ने रिलेशनशिप्स में खाए धोखे, मॉडल संग की शादी

 

इस गेम शो से आपका टेकअवे क्या रहा है?
- मैंने लॉकडाउन के दौरान यह ठान लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, कुछ तो ऐसा करूंगा जिससे मेरी अलग पहचान बने. देखिए, मैं बिग बॉस का लंबे समय से फैन रहा हूं. मैंने बिग बॉस को कोरियोग्राफ भी किया है. जब ऑफर आया, तो मैंने झट से इस मौके को हां कह दिया था. मैं बिग बॉस को अपना गॉड फादर मानता हूं. उन्होंने कम समय में घर-घर में पहचान दिला दी है.अब मैं इंडस्ट्री के बाहर भी लोगों के बीच पॉप्युलर हो गया हूं. इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है. मुझे ट्रॉफी का लालच कभी नहीं रहा, इसलिए मैं जीता या हारा इससे फर्क ही नहीं पड़ता है. मुझे तो लगा था कि मैं एक हफ्ते में ही निकल जाऊंगा लेकिन लोगों ने जो प्यार दिया है, वो तो प्योर इमोशन है न. मैं इतनी फेमस पर्सनैलिटी के बीच रहा इसके बावजूद मैं टिका रहा, इससे बड़ा अचीवमेंट मेरे लिए क्या होगा. 

फाइनल राउंड में आपने ब्रीफकेस लेकर फैंस को निराश कर दिया था. कईयों ने आपको वोट किया था, वे चाहते थे कि आप जीते?

Advertisement

- मैंने पूरे शो में अपना तीन पांच लगाया है. मैंने बहुत सीरियसली यह गेम खेला है.आखिर में विनर के अमाउंट से भी दस लाख निकालना भी तो एक गेम की स्ट्रैटेजी थी.आप ही बताओ कि विनर और मेरे अलावा किसे विनिंग अमाउंट मिला. देखिए, मैं आजतक बिग बॉस के घर से कभी एलिमिनेट नहीं हुआ.अंत तक पहुंचा, जहां मुझे एहसास हो गया था कि अब शायद फैंस की वोटिंग काम न आए, और मुझे बिग बॉस निकाल देते, तो और बुरा लगता. इसलिए मैंने ब्रीफकेस उठाने का फैसला लिया, कुछ तो पैसे मिले और अपनी शर्त में घर से निकल भी गया. 


मांग में सिंदूर लगाए बर्फ में खेलती दिखीं Mouni Roy, कश्मीर में हनीमून के हर पल को बना रहीं यादगार

शो के दौरान नाग-नागिन वाली आपकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद भी आया. एक्टिंग को लेकर कोई प्लान्स है?

- अरे, वो तो मैं मस्ती के लिए किया करता था. मुझे एक्टिंग में कोई फ्यूचर नहीं दिखता है.करियर की शुरुआत में मैंने गुमराह जैसे शोज में एक्टिंग की थी, और मुझे पता चल गया था कि कितने पानी में हूं. तो एक्टिंग मेरे बस की नहीं है, मैं बस डांसिंग में भी अपना फोकस रखना चाहता हूं. 

आप बच्चों का डांस रियालिटी शो जज कर रहे हैं?

Advertisement

-इस पर अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा, हां, ऑफर्स बहुत कुछ आए हैं लेकिन मैं फिलहाल थोड़ा रेस्ट लेना चाहता हूं. बहुत से फैसले करने हैं. सबकुछ कंफर्म कर ऑफिसियल करने वाला हूं. मुझे इतनी अंटेशन की आदत नहीं है, इसलिए पहले इनको हैंडल कर लूं. लोग मुझे तुरंत पहचान लेते हैं, ऑटोग्राफ, फोटोग्राफ मांगने लगते हैं. ये मेरे लिए काफी नया है. पहले मैं ये सब सीख जाऊं, तो बेहतर होगा. 

शमिता शेट्टी के बर्थडे को लेकर बहुत बवाल मचा था कि करण और तेजस्वी को नहीं बुलाया गया. शमिता के दोस्त होने के नाते आप क्या सफाई देना चाहेंगे?

- मुझे लगता है कि करण और तेजस्वी को इनवाइट किया गया था. मैं काफी लेट गया था उस पार्टी में, तो मुझे ये नहीं पता कि आखिर क्यों नहीं आए. सभी को इनविटेशन मिला था, तेजा इनदिनों अपनी शूटिंग में व्यस्त है, तो यही वजह होगी कि वो नहीं आ पाई. करण से भी बात हुई थी, तो वे अपने परिवार संग वक्त गुजारना चाहते थे. काफी लोग नहीं आए थे, लेकिन करण-तेजा का नहीं आना सबने नोटिस किया. ऐसा कुछ भी नहीं था, टाउन में पार्टी थी, तो कई लोग दूर होने की वजह से नहीं आए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement