Advertisement

Arshi Khan बनेंगी 'लॉकअप 2' की कैदी, कहा कंगना से टक्कर मजेदार होगी

Arshi Khan एक बार फिर रिएलिटी शो में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. अर्शी ने कंफर्म किया है कि वो जल्द ही लॉकअप सीजन 2 में नजर आएंगी. इस शो को लेकर अपनी तैयारी और कंगना पर अर्शी हमसे बातचीत करती हैं.

अर्शी खान अर्शी खान
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

'बिग बॉस' जैसे रिएलिटी शो से शुर्खियां बटोरने वाली अर्शी खान अब जल्द ही 'लॉकअप' के सीजन 2 से वापसी करने जा रही हैं. अर्शी खुद को शो के लिए तैयार कर रही हैं. उनका कहना है कि वो जल्द ही धमाकेदार वापसी कर अपने फैंस को एंटरटेनमेंट का पावर डोज देंगी. आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अर्शी ने यह कंफर्म किया है कि वो 'लॉकअप 2' का हिस्सा बनने जा रही हैं.  

Advertisement

रिएलिटी शो के लिए ही बनी हूं 
पिछले कुछ समय से अर्शी लाइमलाइट से दूर थीं. इस पर कहती हैं, 'नहीं मैं लापता नहीं थी, बस अच्छे मौके के इंतजार में थी. सही चीज करने की ख्वाहिश है, हर चीज में जबरदस्ती दिखना मुझे पसंद नहीं है. काम से रिलेटेड ऑफर आते रहे हैं लेकिन मैं रिएलिटी शोज करना ज्यादा पसंद करती हूं. ताकि मैं अपनी असली पर्सनैलिटी फैंस को दिखा सकूं. फैंस ने भी इसी अर्शी से प्यार करते हैं. कैरेक्टर रोल्स में कभी दिलचस्पी रही नहीं, मैं मानती हूं कि इस तरह के रोल्स आप पर थोप दिए जाते हैं. हालांकि बिग बॉस से निकलने के बाद मैंने कुछ टीवी प्रोजेक्ट्स भी किए थे, कभी दिल से इंजॉय कर नहीं पाती थी. रिएलिटी शो ने मुझे एक पहचान दी है और में बनी भी इसी के लिए हूं.'

Advertisement

 

कंगना से टक्कर मजेदार होगी 
लॉकअप 2 को लेकर कितनी एक्साइडेट हैं. इसके जवाब में अर्शी कहती हैं, 'बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं. खुशी इस बात की है कि मुझे कंगना से डील करना है. जैसे बिग बॉस के शो में मैं सलमान खान आमने-सामने होते थे, ठीक वैसे ही कंगना के सामने ही मैं खुद को रखूंगी. कंगना एक बेहतरीन अदाकारा हैं लेकिन उनकी बातें कभी-कभी लोगों को नागवार गुजरती है. इसलिए उनका ट्विटर भी आए दिन सस्पेंड होता रहता है. वो दिल की बहुत साफ हैं लेकिन हमारी कितनी जमती है, वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा. कंगना और मैं दोनों ही वोकल हैं, तो टक्कर मजेदार होगी.' 

मिनी बिग बॉस है यह शो, चाहती हूं शिल्पा और विकास भी बनें कैदी
बिग बॉस शो करने का फायदा होगा. इस पर अर्शी कहती हैं, 'मुझे तो लॉकअप मिनी बिग बॉस ही लगता है. तो मुझे बिलकुल ही फायदा मिलने वाला है. हालांकि मैंने अभी किसी फायदे और नुकसान के बारे में सोचा नहीं है. बस मजे लेकर काम करना है और पब्लिक को एंटरटेन करते रहना है. वैसे मैं चाहती हूं कि मेरे साथ लॉकअप में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता को रखा जाए. फिर तो एंटरटेनमेंट का दर्शकों को जबरदस्त मसाला मिलने वाला है.'

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement