Advertisement

लाइव वोटिंग में मनु पंजाबी ने जीता 'बिग बॉस' का खिताब

'वीकेंड का वार' में मनु पंजाबी के लिए ऑडियंस से लाइव वोटिंग हुई और वहां मौजूद 55% जनता ने मनु के लिए वोट दिया.

मनु पंजाबी मनु पंजाबी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

'बिग बॉस 10' लगभग खत्म होने को है और अभी तक मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर का सफर जारी है. 'बिग बॉस' के इस सीजन में सिलेब्स के साथ आम आदमी भी आए थे और कहना गलत ना होगा कि ये दोनों अब सिलेब्स की तरह ही फेमस हो गए हैं.

बिग बॉस 10: नितिभा बाहर, मनवीर के साथ बढ़ रही थीं नजदीकियां

Advertisement

'वीकेंड के वार' में ऑडियंस से लाइव वोटिंग कराई गई और उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से शो कौन जीत सकता है. 55% जनता ने मनु पंजाबी को वोट दिया.

बिग बॉस से बाहर आकर ज्यादा 'हानिकारक' हुए स्वामी ओम!

लोग तो पहले से ही ये कयास लगा रहे हैं कि मनु या मनवीर में से ही कोई इस शो का विजेता होगा.

बिग बॉस 10: फाइनल में पहुंच सकते हैं मनु और मोना

'बिग बॉस' से मनु और मनवीर को काफी पहचान मिली है और देखना दिलचस्प होगा कि ललाइव वोटिंग की तरह क्या सच में मनु 'बिग बॉस 10' का खिताब जीत पाने में कामयाब होते हैं या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement