Advertisement

बिग बॉस 10: फाइनल में पहुंच सकते हैं मनु और मोना

बिग बॉस 10 के फाइनल एपिसोड मेें मनु और मोना पहुंच सकते हैं. एक टास्क रखा गया है जिसे जीतकर कंटेस्टेंट सीधा फाइनल में जाएंगे. इस टास्क का नाम टिकट टू फिनाले  दिया गया है.

मनु और मोना मनु और मोना
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

बिग बॉस 10 का फिनाले अब दूर नहीं है. बिग बॉस के घर में अब जो टास्क होगा उससे सीधा फिनाले में एंट्री हो सकती है. मनवीर ने कैप्टन होने के नाते वो बिग बॉस के रैंकिंग टास्क के बारे में सबको बताया कि घरवाले आपस में मिलकर अपने आप को रैंकिंग दें और ये भी बताएं कि वो उस रैंक पर रहने के लायक क्यों हैं.

Advertisement

घरवाले अपनी-अपनी रैंकिग तय करते हैं और बिग बॉस को कारण भी बताते हैं. सबसे कम नंबर पर मोना हैं, जो कहती हैं कि मैं सबसे कम मनोरंजक हूं इसीलिए 6 नंबर पर हूं. मनवीर कहते हैं कि वैसे तो मैं पहले नंबर पर खड़ा हो सकता हूं लेकिन लोपा को ये जगह दूंगा और मोना से ज्यादा मनोरंजक भी हूं. मनु कहते हैं जो अपनी मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं कि मैंने मनवीर और मोना की दोस्ती का नाजायज फायदा उठाया है और उन्हें पीछे कर दिया है.

नंबर 3 पर नीतिभा आती हैं जो कहती है कि वो बानी और लोपा से कम मशहूर हैं लेकिन मनु बीच में अपने निजी कारण से घर के बाहर चले गए थे और वो खुद शुरुआत से घर पर ही हैं इसलिए वो नंबर 3 पर रहेंगी. बानी जो 2 नंबर पर हैं वे कहती है कि देशवासियों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है और उन्हें कॉल्स भी आए हैं इसका मतलब तो ये ही है कि वो दूसरे नंबर पर आ सकती हैं. लोपा जो पहले नंबर पर हैं वो कहती हैं कि वो बानी से हर बार टास्क में आगे रही हैं और वो दूसरे टास्क में भी हमेशा आगे रही हैं इसीलिए वो नंबर 1 पर आ सकती हैं.

Advertisement

रिर्पोट की मानें तो मनु और मोना ने टास्क जीत लिया है और ये दोनों इस सीजन के फाइनलिस्ट हो सकते हैं.

आने वाले एपिसोड में बिग बॉस घरवालों के हाथ में पानी दे कर एक ही ऑर्बिट में घूमने को कहेंगे और जीतने वाले को बाहर के एक मॉल में जाकर लोगों से वोट की अपील करने का मौका मिलेगा. इस टास्क को टिकट टू फिनाले नाम दिया गया है. विजेता फिनाले तक घर में ही बना रहेगा एविक्ट नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement