Advertisement

बिग बॉस 10: बाथटब में मोना-गौरव, मनु हुए नाराज

मोनालिसा की गौरव के साथ बढ़ती नजदीकी से मनु खफा हैं. 'बिग बॉस' के घर में मनु की वापसी के बाद अब क्या होगा...

मोना और गौरव मोना और गौरव
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

'बिग बॉस' के लग्जरी बजट टास्क में खूब ड्रामा होने वाला है. 'बिग बॉस' के घर के सीक्रेट रूम में मनु और प्रियंका हैं और वे बाकी घरवालों पर राज करने वाले हैं. हालांकि बाकी सभी इससे अनजान हैं.

'दंगल' की इस एक्ट्रेस ने कर ली गुपचुप सगाई!

'बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को कुछ ऑप्शन दिए जिसमें से उन्हें चुनाव करना था.  जिसको वोट ज्यादा मिलता वो कानून बन जाता, लेकिन इसमें एक ट्वि‍स्ट भी था. वास्तव में सीक्रेट रूम में बैठे प्रियंका और मनु को बिग बॉस ने पावर दी हैं जिससे वो जो फैसला लेंगे, घर में वैसा ही होगा.

Advertisement



अब मनु और प्रियंका ने मस्ती में जो फैसले लिए उससे मनु की नाराजगी मोनालीसा के लिए बढ़ गई है. जब जकूजी में नहाने पर फैसला लेने की बारी आई तो प्रियंका ने मोना और गौरव का नाम तय कर दिया. लेकिन गौरव के साथ मोना का व्यवहार देखकर मनु चिढ़ गए हैं.

'भाबी जी...' की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने गुपचुप रचाई शादी

तो क्या मोनालीसा उनके टेस्ट में फेल हो गई हैं ? वहीं, 'बिग बॉस' के घर से कुछ दिनों के लिए बाहर रहे मनु को बाकी घरवालों की असलियत भी समझ में आने लग गई हैं. हालांकि इसी के साथ मनु का झुकाव अब लोपामुद्रा की ओर हो रहा है. यही वजह है कि वह लग्जरी टास्क में लोपामुद्रा की मदद करते नजर आएंगे.

अब देखते हैं कि मनु की 'बिग बॉस' में दोबारा एंट्री क्या रंग लाती है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement