Advertisement

Bigg Boss 10: मोना बनी विक्रांत की दुल्हन, रोते दिखे मनु पंजाबी

कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में आज भोजपुरी एक्ट्रेस और शो की प्रतियोगी मोनालिसा और अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ सात फेरों के बंधन में बंध जाएंगी...

मोनालिसा और विक्रांत मोनालिसा और विक्रांत
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 10' की प्रतियोगी मोनालिसा और उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत आज BIGG BOSS के घर में शादी होने जा रही है. पहले चर्चा थी कि ये दोनों मोना के घर से बाहर आने के बाद सात फेरे लेंगे लेकिन इनका विवाह 'बिग बॉस' के घर में ही होगा.

मनवीर के साथ जब बढ़ रही थीं नितिभा की नजदीकियां तो ये हुआ...

Advertisement

मंगलवार को मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की हल्दी की रस्म बिग बॉस के घर में कराई गई. अब उनकी शादी के लिए स्टेज सज चुका है, बाराती और घराती तैयार है. बिग बॉस के सभी हाउसमेट्स भी इस शादी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

शादी के टीजर में मोना रेड कलर के जोड़े में काफी सुंदर नजर आ रही हैं और उसते इस लुक को हेवी गहने के साथ ही डार्क रेड लिपस्ट‍िक से पूरा किया गया है.

देखें, मोनालिसा की हल्दी की तस्वीरें

वहीं विक्रांत बेज शेरवानी के साथ सेहरा लुक में दिखेंगे. शादी के माहौल में गीत-संगीत का माहौल बिग बॉस के सेट पर चार चांद लगा देगा. इसी के साथ मोना की विदाई में मनु के आंसू सबको सप्राइज कर देंगे. तो अगर आप इस सेलेब्रिटी वेडिंग को मिस नहीं करना चाहते हैं तो आज कलर्स पर 10:30 बजे देखें #MonaLisaKiShaddi.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement