Advertisement

Bigg boss 10: ओम जी के दीवाने हुए सलमान, घरवालों से कहा- इन्हें कभी नोमिनेट मत करना

बिग बॉस 10 के वीकेंड के वार एपिसोड में जानें ओम स्वामी की किस बात पर हंसी को रोक नहीं पाए सलमान खान और कहा, इन्हें कभी नोमिनेट मत करना.

बिग बॉस 10 बिग बॉस 10
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

इस वीकेंड बिग बॉस के घर दिवाली के जश्न की धूम देखने को मिलेगी और दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज भी, वो भी सलमान खान की ओर से.

शायद आपको भी यह जानकर हैरानी होगी कि इस वीकेंड सलमान की क्लास में ओम जी एक बार फिर छा जाएंगे. यहां तक कि सलमान भी उनके बेबाक अंदाज के कायल हो जाएंगे और घरवालों को हाथ जोड़कर कहेंगे, 'प्लीज ओम जी को कभी नोमिनेट मत करना.' ऐसा सलमान तब कहेंगे जब ओम जी सलमान के लिए 'ये मेरा दिल प्यार का दीवाना' गाना गाते नजर आएंगे और सलमान उनके इस अंदाज को देखकर अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. और हंसी रोकते हुए वह हाथ जोड़ कर घरवालों से कहेंगे, 'प्लीज ओम जी को कभी भी नोमिनेट मत करना.'

Advertisement

इस खास एपिसोड के प्रोमो वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement