Advertisement

बिग बॉस का नया ऐलान, शो में आने के नहीं मिलेंगे पैसे

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 11' में एक नया ट्विस्ट आ गया है. ज‍ानिए क्या होगा इस बार खास...

सलमान खान सलमान खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

कलर्स पर प्रसारित होना वाला रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 जल्द ही शुरू होने वाला है. टीवी पर सबसे पॉपुलर ये शो फिर से एक बार चर्चा में है. इस बार के शो में एक नया ट्विस्ट भी जुड़ रहा है. आम जनता तो इस शो से जुड़ेगी पर उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे.

आम लोगों को नहीं मिलेंगे पैसे

Advertisement

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक आम लोग जो इस शो में हिस्सा लेंगे उन्हें पैसा नहीं दिया जाएगा वो फ्री में बिग बॉस शो से जुड़ेगें. ये आम लोग बिग बॉस के घर में हुए टास्क और अच्छी टीआरपी के बदौलत ही स्पेशल बोनस से सिर्फ पैसा कमा पाएंगे.

बिग बॉस 11 होगा फैमिली क्लास, दिखेगा ये ट्विस्ट

आपको बता दें कि इस बार ऐसे कंटेस्टेंट की तलाश कर रहे हैं जो एक ही फैमिली से हों. ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट और उनकी फैमिली को सेलेक्ट भी कर लिया गया है जो बिग बॉस के घर में आपस में भिड़ते नजर आएंगे. आपको शो में मां-बेटी, पिता-बेटा और भाई-बहन की जोडि़यां दिख सकती हैं. अब शो का ये नया तड़का कितनी टीआरपी खींच पता है की नहीं.

एक्ट्रेस को सलमान ने किया Awkward Hug, वायरल हुई फोटो

Advertisement

 

बिग बॉस 11 का लोगो हुआ जारी

बिग बॉस सीजन-11 सितंबर में ऑन एयर किया जाएगा. इस शो का नया लोगो भी रिलीज हो चुका है. बिग बॉस के ऑफिशल पेज से सोशल मीडिया पर यह नया लोगो शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा जैसी दिखने वाली नवप्रीत आ सकती है नजर

इस बार भी थीम कुछ पिछली थीम की ही तरह है, जिसमें सिलेब्रिटीज के अलावा कुछ आम कंटेस्टेंट भी होंगे. सुनने में आया है कि इनमें से एक कंटेस्टेंट कनाडा बेस्ड फिटनेस वीडियो ब्लॉगर नवप्रीत बंगा भी हैं. दरअसल, उनके चर्चा में रहने की वजह यह है कि वह सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की कॉपी के रूप में ज्यादा फेमस हैं.

बिग बॉस से सलमान हुए आउट, अब ये एक्टर करेंगे होस्ट

ये हो सकते हैं बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट्स

'बिग बॉस 11' के लिए जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें अंचित कौर, नंदीश संधू, रिया सेन, अभिषेक मलिक, मिष्टी चक्रवर्ती, मोहित मल्होत्रा, नवनीत कौर ढिल्लन और जोया अफरोज आदि शामिल हैं. इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के भी शामिल होने की खबर थी, जिसे उन्होंने नकार दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement