Advertisement

Bigg Boss: आकाश ने शिल्पा को जबरन किया किस, सोशल मीडिया पर हंगामा

बिग बॉस 11 के घर में लड़ाई-झगड़ा होना एक आम बात है लेकिन बुधवार के एपिसोड में इस शो के दौरान काफी शर्मनाक हरकत हुई. इसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है...

आकाश ददलानी और शि‍ल्पा शि‍ंदे आकाश ददलानी और शि‍ल्पा शि‍ंदे
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में आकाश, पुनीश और शिल्पा बात करते हुए दिख रहे हैं और इस बीच आकाश, शिल्पा को जबरदस्ती किस कर लेता है. इसके बाद शिल्पा कहती हैं कि आकाश उनसे दूर रहे हैं नहीं तो उसे थप्पड़ मार देंगी. लेकिन आकाश उनकी बात नहीं सुनता और शिल्पा से माफी मांगने के बजाय वो उनका हाथ मरोड़ने लगता है कि तू क्या करेगी बता.

Advertisement

आकाश की इस हरकत के बाद से ही शिल्पा के फैंस और सोशल मीडिया पर उसे बाहर करने की मांग हो रही है. जहां एक तरफ शि‍ल्पा के फैंस नाराज हैं तो वहीं अगर वीडियो ध्यान से देखें तो आकाश और शि‍ल्पा के बीच हंसी मजाक हो रहा था.

शिल्पा के फैंस लगातार आकाश के खिलाफ ट्वीट्स कर रहे हैं जिनसे उनका गुस्सा देखा जा सकता है. मयंक अरोड़ा नाम के एक यूजर ने ट्वीट कि आकाश, शिल्पा को मां कहता है. क्या आकाश अपनी असली मां को भी ऐसे ही किस करता है? इसे सीक्रेट रुम में नहीं, सीधा जेल में डालो.

विकास को बनाना चाहती हैं कप्तान! बिग बॉस के घर में जमकर नाचीं शिल्पा शिंदे

शिल्पा के कुछ फैंस ने आकाश की इस हरकत को हैरासमेंट कहा है. बिग बॉस का सीजन 11 पहले से ही विवादों में बना हुआ है. अब देखना ये है कि सलमान और शो के मेकर्स आकाश की इस हरकत का क्रूा फैसला लेते हैं.

Advertisement

शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा शिंदे? TV पर बताई सच्चाई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement