Advertisement

Bigg Boss: जिससे मिलने को बेकरार थीं अर्शी खान, पहुंचीं उसके घर

इस हफ्ते बिग बॉस में दोबारा से आईं अवाम की फेवरेट अर्शी खान का सफर अब शो में खत्म हो गया है.

अर्शी खान और हितेन तेजवानी अर्शी खान और हितेन तेजवानी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

इस हफ्ते बिग बॉस में दोबारा से आईं अवाम की फेवरेट अर्शी खान का सफर अब शो में खत्म हो गया है. वह बीबी मीन टास्क पूरा होने के बाद घर से बाहर आ चुकी हैं. अर्शी मुंबई लौट चुकी हैं. लेकिन जब से वह घर से निकली हैं काफी उदास हैं.

खबरों की मानें तो अर्शी अपनी उदासी को दूर करने के लिए वापस आकर हितेन से उनके घर जाकर मिली हैं. जब घर में गौरी की एंट्री हुई थी उस दौरान भी उन्होंने अर्शी को मिलने का न्यौता दिया था. हितेन के साथ घर में उनकी केमेस्ट्री काफी अच्छी रही है. उन्होंने घर जाकर यह भी कहा था कि वो हितेन को घर में दोबारा देखना चाहती हैं.

Advertisement

ये है अर्शी के उदास होने की वजह

दर्शकों की फेवरेट अर्शी खान की इस उदासी का कारण अगर आप विकास गुप्ता को समझ रहे हैं. तो बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल अर्शी खान बिग बॉस डॉल यानी ओपो डॉल को काफी मिस कर रही हैं.  मीडिया से बात करते हुए अर्शी खान ने बताया कि वह ओपो डॉल को काफी मिस कर रही हैं. उन्होंने कहां, मैं डॉल को साड़ी पहनाती थी और उसका मेकअप करती थी. मुझे उसकी बेहद याद आ रही है. अपनी डॉल की याद में उदास अर्शी खान ने ट्विटर पर बिग बॉस से अपील की है कि वो उनके पास डॉल को भेज दें. अब बिग बॉस अवाम की चहेती अर्शी की फरियाद पूरी करते हैं या नहीं यह देखना होगा.

Advertisement

बॉलीवुड गानें के साथ हुई थी अर्शी की एंट्री

बता दें, रश्क-ए-कमर पर डांस करते हुए अर्शी ने घर में शानदार एंट्री मारी थी. उन्हें देखकर विकास गुप्ता काफी खुश हुए थे. अर्शी घर के अंदर और बाहर विकास को काफी सपोर्ट करती नजर आ चुकी हैं. कुछ ऐसी भी खबरें आईं कि विकास गुप्ता को जिताने के लिए उनकी शो में एंट्री की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement