Advertisement

Bigg Boss में शिल्पा ने किया खुलासा, बोलीं- पाक भी है 'अंगूरी भाभी' का दीवाना

बिग बॉस 11 के घर में हर रोज नए खुलासे होते हैं. एक नए एपि‍सोड में एक्ट्रेस शि‍ल्पा शि‍ंदे ने बताया कि वो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के साथ काम कर चुकी हैं. उनके रोल अंगूरी भाभी के वहां पर भी बहुत फैन हैं...

शि‍ल्पा शि‍ंदे शि‍ल्पा शि‍ंदे
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

बिग बॉस 11 के घर में हर रोज नए खुलासे होते हैं. एक नए एपि‍सोड में एक्ट्रेस शि‍ल्पा शि‍ंदे ने बताया कि वो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के साथ काम कर चुकी हैं. उनके रोल अंगूरी भाभी के वहां पर भी बहुत फैन हैं. बिग बॅास 11 के ताजा एपिसोड में कही गई ये शिल्पा की इस बात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस एपिसोड में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश से बात करते हुए बता रही हैं कि वो पाकिस्तान की एक शॉर्ट फिल्म कर चुकी हैं. ये एक लव स्टोरी थी और शिल्पा ने कहा कि उनके पास कई टीवी शोज के ऑफर थे. शिल्पा ने आगे कहा कि पाक में लोग उनके शो भाभीजी घर पर हैं के किरदार के लिए काफी पागल थे.

उनकी बात से सहमत होते हुए विकास ने कहा कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के लोग काफी ईमानदार होते हैं. आगे बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि उन्हें वहां कई ऑफर मिले लेकिन टाइम की कमी की वजह से वो हां नहीं कर पाईं.

बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी

बता दें कि पिछले कई हफ्तों से कैप्टेंसी में दिलचस्पी ना दिखाने वाली शिल्पा शिंदे इस बार कैप्टन बनना चाहती हैं. लेकिन अर्शी उन्हें कैप्टन बनाने के सख्त खिलाफ हैं. उन्हें लगता है कि शिल्पा को इम्यूनिटी की कोई जरूरत नहीं है. वहीं लव का मानना है कि वे इस हफ्ते घर से बाहर हो सकते हैं इसलिए एक बार कैप्टन बनना चाहते हैं.

Advertisement

अर्शी और शिल्पा इस बहस को खत्म करने के लिए विकास को कैप्टन बनाने को कहते हैं. लेकिन विकास को कैप्टन नहीं बनना है. शुक्रवार को ऑनएयर होने वाले इस एपिसोड का प्रोमो बेहद मजेदार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि नए कैप्टन की जिम्मेदारी किसे मिलेगी.

बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी

पिछले हफ्ते घर में आए सेलेब्रिटीज ने शिल्पा को कहा था कि वह कैप्टेनसी के लिए लड़े. होस्ट सलमान खान ने भी उन्हें कैप्टेनसी को गंभीरता से लेने को कहा था. शायद यही वजह है कि इस बार शिल्पा कैप्टेन बनने के लिए अड़ी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement