Advertisement

तीसरे दिन बिग बॉस के घर आया गधा, सिर्फ आकाश से हुई दोस्ती

बिग बॉस सीजन-11 के तीसरे दिन जानें क्या हुआ और बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को पहले टास्क में क्या काम करने को कहा

आकाश ददलानी गधे को निहलाते हुए आकाश ददलानी गधे को निहलाते हुए
हिमानी दीवान
  • ,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

बिग बॉस 11 के पहले नॉमिनेशन के बाद तीसरे दिन माहौल में कुछ बदलाव आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आया. शुरुआत बेशक 'चक-धूम-धूम' से हुई, लेकिन फिर लड़ाई झगड़ों का धूम धड़ाका भी खूब हुआ. देखते हैं तीसरे दिन किसकी किससे लड़ाई हुई और क्या रहा खास

एक साथ नाचे घरवाले और पड़ोसी

बिग बॉस ने तीसरे दिन की सुबह के लिए चुना एक मस्ती भरा गाना. जैसे ही दिल तो पागल है फिल्म का गाना 'चक-धूम-धूम' बजा घर वाले और पड़ोसी दोनों ने ही इसका खूब मजा लिया. सब जब एक साथ डांस कर रहे थे, तब लग रहा था कि आज का दिन आपसी दोस्ती और साझेदारी में बीतने वाला है. लेकिन बिग बॉस के घर में दोस्ती और शांति हो जाए, ऐसा कैसे हो सकता है! और नींद से पूरी तरह जागते ही शायद कंटेस्टेंट्स को भी ये बात याद आ ही गई.

Advertisement

Bigg Boss11 के पहले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुईं 'भाभी जी', छलक गए आंसू 

पहला टास्क

तीसरे दिन बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को उनका पहला टास्क दिया. उन्हें एक फार्म पर काम करना था. उनका पहला मेहमान था एक गधा. उन्हें उसे खाना खिलाना था, नहलाना था और अपने साथ ही रखना था. गधे के साथ जो सबसे कम्फर्टेबल नजर आए, वो थे आकाश. उन्होंने गधे को जैक कहकर बुलाना शुरू कर दिया. इस टास्क में बनफ्शां ने भी उनकी मदद की. फिर भी घरवाले इस टास्क में पड़ोसियों से हार गए.

 Bigg Boss 11 contestants: इन चर्चित चेहरों के नाम भी हुए फाइनल!

गधे के अलावा दूसरा टास्क सामने आया एक टैंक से दूसरे टैंक में मछली को ट्रांसफर करने का. जुबैर ने इस चैलेंज को लिया और इसे बहुत अच्छे तरीके से पूरा किया और घरवालों के लिए टास्क जीतने में कामयाब रहे. इसके बाद उन्होंने अपनी मिमिक्री से घरवालों को खूब हंसाया भी.

एक्शन में आकाश

Advertisement

तीसरे दिन झगड़ों की डोर आकाश ने अपने हाथ में ली. एक तरफ वो लगातार अपने इंस्टेंट रैप बनाते रहे और दूसरी तरफ विकास को टीस करने का उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा. लेकिन विकास ने भी अपने अपमान को ईजी-वे में नहीं लिया. इसकी नतीजा ये हुआ कि ज्यादातर घर वाले उनके पक्ष में और आकाश के खिलाफ नजर आए. लेकिन इसमें ट्विस्ट लेकर आईं भाबी जी शिल्पा शिंदे, जिन्होंने आकाश का साथ दिया.

 #ZubairKhan & #BandgiKalra have an argument as the other contestants watch on! What will be the after effects of this war of words? #BB11 pic.twitter.com/d1Qjo9TmYn

— COLORS (@ColorsTV) October 4, 2017

PHOTOS: बिग बॉस में जाने से पहले हिना खान ने 'बॉयफ्रेंड' संग मनाया बर्थडे

जुबैर के झगड़ों का सिलसिला

तीसरे दिन जुबैर के झगड़े लगातार चलते रहे. नाश्ते के दौरान उनकी लड़ाई हुई बंदगी के साथ. उन्होंने बंदगी को यहां तक कह दिया कि मेरे नाम पर टीआरपी मत लो. फिर सपना चौधरी से उन्होंने कहा कि वो अपनी हद में रहे और उन्हें न बताए कि उन्हें क्या करना चाहिए. इस लड़ाई के दौरान जुबेर ये कहते भी नजर आए कि उनका सिर्फ फोकस इतना है कि उन्हें उनके बच्चे देखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement