Advertisement

ब्रीफकेस के साथ हुई गौहर खान की एंट्री, कंटेस्टेंट को दिया ये टास्क

गौहर खान बिग बॉस के कंटेस्टेंट के लिए एक दिलचस्प टास्क लेकर आई हैं. इसे जीतने वाले कंटेस्टेंट के बारे में भी अपुष्ट खबरें चल रही हैं.

गौहर खान गौहर खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

बिग बॉस11 के घर में एक नए मेहमान की एंट्री हुई है. ये हैं बिग बॉस की पूर्व विनर गौहर खान. उनकी एंट्री से घर का माहौल बदल गया है. जहां उनके दोस्त खुश हैं, वहीं उनके विरोधी नाराज.

गौहर ने बिग बॉस के घर में एक ब्रीफकेस के साथ एंट्री ली है. कंटेस्टेंट्स को गौहर को यह भरोसा दिलाना था कि वह इस ब्रीफकेस के हकदार हैं. जिस भी कंटेस्टेंट से गौहर संतुष्ट हो जाएंगी, उसे ये ब्रीफकेस मिलेगा. तो होगा ये कि एक-एक करके सारे कंटेस्टेंट गौहर से मिलेंगे और उन्हें खुश करने की कोशिश करेंगे, ताकि ब्रीफकेस उन्हें मिल जाए. सभी से बात करने के बाद गौहर ने अपना फैसला ले लिया. पिछली बार ऐसे ही टॉस्क की विनर नितिभा कौल बनी थीं.

Advertisement

अर्शी की निजी जिंदगी पर सपना बोली- 'सब जानती हूं, क्या हुआ था पुणे और गोवा में'

खबरों के अनुसार, गौहर का ये ब्रीफकेस पाने में आकाश डडलानी सफल रहे हैं. सवाल ये भी बनता है कि इस ब्रीफकेस में आखिर ऐसा क्या है? बताया जा रहा है कि इसमें इम्यूनिटी हो सकती है, जिससे आकाश खुद को कभी भी आने वाले नॉमिनेशन से बचा सकते हैं. इस तरह आकाश को काफी फायदा होने वाला है.

शादीशुदा है बिग बॉस की Glam Girl अर्शी खान, चल रहे हैं 10 केस

बात दें शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड प्रियांक की वापसी दिखाई गई जिसके बाद घरवालों के मिलेजुले रिस्पॉन्स भी देखने को मिले. लेकिन हंगामा तब हो गया जब अर्शी खान और सपना चौधरी में जमकर बहस हुई. इसके बाद प्रियांक ने अपना रंग दिखाते हुए सपना को अर्शी के बारे में कुछ ऐसा बताया जो घरवालों को भी हिला कर रख देने के लिए काफी है. सपना ने अर्शी के साथ हुई बहस के दौरान उन्हें सिर्फ दो शब्द पुणे और गोवा कहे जिसके बाद से अर्शी काफी परेशान दिखीं. अर्शी ने प्रियांक के पास जाकर पूछा भी कि उसने सपना को ऐसा क्या कह दिया है. प्रियांक ने अर्शी के सवाल के जवाब पर कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement