Advertisement

PHOTOS: बिग बॉस में जाने से पहले हिना खान ने 'बॉयफ्रेंड' संग मनाया बर्थडे

1 अक्टूबर को हिना खान ने 'बिग बॉस' के घर में एंट्री ली, लेकिन घर में जाने से पहले उन्हें उनके 'बॉयफ्रेंड' रॉकी और क्लोज फ्रेंड्स रोहन मेहरा और कांची सिंह से सरप्राइज पार्टी मिली.

हिना खान, रॉकी जैसवाल, रोहन मेहरा, कांची सिंह हिना खान, रॉकी जैसवाल, रोहन मेहरा, कांची सिंह
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

1 अक्टूबर को हिना खान ने 'बिग बॉस' के घर में एंट्री ली, लेकिन घर में जाने से पहले उन्हें उनके 'बॉयफ्रेंड' रॉकी और क्लोज फ्रेंड्स रोहन मेहरा और कांची सिंह से सरप्राइज पार्टी मिली.

हिना का बर्थडे 2 अक्टूबर को है, लेकिन उन्हें अपने जन्मदिन के पहले ही अपने परिवार और दोस्तों से दूर जाना पड़ा. उन्होंने कहा- 'मेरी फैमिली, रॉकी और बाकी सब इस बात से दुखी हैं कि मैं अपने बर्थडे पर उनके पास नहीं रहूंगी. बहुत कम लोग ही मुझसे क्लोज हैं, लेकिन वो मेरे लिए सब कुछ हैं. पहली बार मैं अपने बर्थडे पर अजनबियों के साथ रहूंगी. मैं विश करती हूं कि वो मेरे दोस्त बन जाएं.'

Advertisement

हिना ने 'बिग बॉस 11' के प्रीमियर पर अपना फेवरेट गाना 'लग जा गले' गाया. उन्होंने पड़ोसियों के कुछ कठिन सवालों का भी जवाब दिया. उनसे पूछा गया कि क्या वो घर के काम कर पाएंगी. इस पर उन्होंने कहा कि 'खतरों के खिलाड़ी' के समय मैंने अपना सारा काम खुद किया है.

BIG BOSS में झगड़े कराएगी ये कंटेस्टेंट, अफरीदी को बता चुकी है लवर

रोहन मेहरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो और हिना 'कुछ-कुछ होता है' का डायलॉग 'तुसी जा रहे हो' पर डबस्मैश करते दिख रहे हैं.

 हिना हाल में खत्म हुए 'खतरों के खिलाड़ी' में फर्स्ट रनर अप भी रही हैं. उन्होंने बताया कि मैंने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स रह चुके रोहन मेहरा, लोवापुद्रा राउत और गौहर खान से टिप्स लिए हैं. तीनों ने यही बताया कि मुझे रियल रहना चाहिए और जरूरत के हिसाब से स्टैंड भी लेना चाहिए.

Advertisement

'बिग बॉस' के घर में उनके साथ हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा, बनफ्शा सूनावाला, सपना चौधरी, शिवानी दुर्गा, अर्शी खान, बंदगी कालरा जैसे कंटेस्टेंट्स हैं. यह शो 100 दिन तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement