Advertisement

स्वामी ओम के सवाल पर हितेन तेजवानी ने जानें क्या कहा...

बिग बॉस के घर एंट्री करने वाले जाने माने एक्टर हितेन तेजवानी ने इस शो में एंट्री से पहले जानें क्या कहा...

Bigg boss11 Bigg boss11
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

टीवी का जाना माना चेहरा माने जाने वाले एक्टर हितेन तेजवानी की बिग बॉस 11 के घर में एंट्री हो चुकी है. रियलिटी शो से ज्यादा सीरियल्स में नजर आने वाले हितेश तेजवानी ने बिग बॉस के घर रविवार को ग्रांड प्रीमियर के दौरान एंट्री की. हितेन ने बिग बॉस के घर एंट्री करने से पहले इंडिया टुडे ऑनलाइन टीम से खास बातचीत की.

Advertisement

PHOTOS: बिग बॉस में जाने से पहले हिना खान ने 'बायफ्रेंड' संग मनाया बर्थडे

बिग बॉस में एंट्री करने से पहले कोई स्ट्रेटजी नहीं बनाई

बिग बॉस में एंट्री करने से पहले उनकी स्ट्रेटजी या प्लान के सवाल पर हितेन ने साफ कहा कि उनकी ऐसी कोई भी स्ट्रेटजी नहीं हैं. वह रियल लाइफ में भी कोई प्लान बनाकर चलने वाले लोगों में से नहीं हैं. हितेन ने कहा कि बिग बॉस के घर सर्वाइव करने की बात आएगी तो वह कंटेस्टेंट के व्यवहार को देखते हुए ही चीजें प्लान करेंगे. हितेन ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि वह बिग बॉस के घर में उठने वाले किसी भी मुद्दे से दूर रहेंगे करेंगे, वह यकीनन इसका हिस्सा होगें.

ओम स्वामी जैसे किसी कंटेस्टेंट से पड़ा पाला तो करूंगा ये...

Advertisement

हितेन से ये सवाल पूछे जाने पर कि अगर उनका सामना स्वामी ओम जैसे कंटेस्टेंट से होता है तो वो क्या करेंगे?, तो उन्होंने कहा कि मैं उस जैसे इंसान से बचने के लिए प्लानिंग या प्लॉटिंग की बजाय उसकी जल्द से जल्द एलिमिनेशन हो जाए इसकी दुआ करूंगा.

ये रही Bigg Boss 11 के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

बिग बॉस हाउस में एंट्री करने से पहले मिक्स इमोशन

हितेन ने कहा, 'बिग बॉस शो में एंट्री करने से पहले मैं जानता था कि जब मैं सलमान से मिलूंगा तो मेरे अंदर मिक्स इमोशंस की फीलि‍ंग रहेगी.  क्योंकि उस समय में अपनी पत्नी और बच्चों से दूर हो जाउंगा लेकिन फिलहाल मैं बिलकुल ठीक हूं.' हितेन ने इस बात का भी खुलासा किया कि बिग बॉस में एंट्री करने से पहले पत्नी गौरी प्रधान ने उन्हें क्या सलाह दी? हितेन ने कहा कि गौरी ने उनसे इस शो को जीत कर वापि‍स लौटने को कहा.

Bigg Boss 11 : बिग बॉस में बिहार की ज्योति बोलीं- मैं शहरी गोरियों के बारह बजा दूंगी

इसलिए बिग बॉस में की एंट्री

आखि‍री बार रियलिटी शो नच बलिए 2 में नजर आने वाले हितेन का रियलिटी शोज की तरफ झुकाव कम नजर आता है. बिग बॉस एंट्री करने के पीछे का कारण बताते हुए हितेन ने कहा, 'मुझे बिग बॉस का पहले भी ऑफर मिला था लेकिन तब मैंने इसके लिए हामी नहीं भरी. इस बार मैंने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया क्योंकि इस बार में मेरे पास इस शो में हिस्सा लेने का समय था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement