Advertisement

BIGG BOSS: फाइनल वीक से एक हफ्ते पहले बाहर हुए लव, 14 हफ्ते घर में रहे

बिग बॉस के घर में शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और लव त्यागी नॉमिनेटेड थे. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि लव इस हफ्ते घर से बाहर होंगे और पीटीआई भाषा की मानें तो ऐसा ही हुआ है.

लव त्यागी लव त्यागी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

बिग बॉस के घर में शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और लव त्यागी नॉमिनेटेड थे. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि लव इस हफ्ते घर से बाहर होंगे और भाषा की मानें तो ऐसा ही हुआ है.

इस वीकेंड के वार से लव घर से बाहर हो गए हैं. उन्होंने पीटीआई भाषा को बताया, 'यह बहुद दुखद है कि शो के फिनाले के इतना करीब पहुंच कर मैं बाहर हो गया. यह एक खेल है. मैं खुश हूं कि मैं करीब 14 हफ्ते रहा. यह एक बड़ी चीज है. मुझे लगा था कि मैं शो से तीसरे हफ्ते ही बाहर हो जाऊंगा.'

Advertisement

लव के फैन्स भड़के, कहा- विकास को बचाने के लिए BB में साजिश

उनके बाहर होने के बाद अब इस शो में शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और आकाश डडलानी बचे हैं. शो का फिनाले अगले हफ्ते हैं.

हालांकि लव के एलिमिनेशन के बारे में अभी बिग बॉस या कलर्स के ट्विटर हैंडल पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस ने वोटिंग लाइन्स बंद कर दी थी. इस बार चारों नॉमिनेटेड सदस्यों को मुंबई के एक मॉल में ले जाया गया था. वहां लोगों ने लाइव वोटिंग की थी.

आकाश पर बिफरे सलमान खान, शि‍ल्पा को कहा-लॉलीपॉप पड़ा महंगा

इस बात से लव के फैंस बहुत नाराज हो गए थे और सोशल मीडिया पर बिग बॉस के मेकर्स के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. उनका कहना है कि मेकर्स इस बात से डर गए थे कि वोटिंग के जरिए कहीं लव फाइनल तक ना पहुंच जाए. इसलिए उन्होंने इस बाहर लाइव वोटिंग करवाई. शिल्पा, हिना और विकास मुंबई के हैं इसलिए उन्हें मॉल में ज्यादा वोट मिल गए.

Advertisement

लव के फैंस तो यह भी कह रहे हैं कि यह शो फिक्स्ड है. ट्विटर पर लोग कह रहे हैं कि मॉल में विकास को सपोर्ट करने के लिए कई लोगों को पैसे दिए गए थे. विकास के लिए पेड सपोर्ट का इंतजाम किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement