Advertisement

Bigg Boss 11: प्रियांक शर्मा और ढिंचेक पूजा की हो सकती वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 11 शो में प्रियांक शर्मा करेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री, ढ़ि‍चेंक पूजा के नाम की भी है खूब चर्चा.

Bigg boss11 Bigg boss11
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

प्रियांक शर्मा के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है, प्रियांक एक बार फिर बिग बॉस में एंट्री करने जा रहे हैं. घर का नियम तोड़ने को लेकर घर से बेघर हुए प्रियांक शो पर वाइल्ड कार्ड द्वारा एंट्री कर सकते हैं.

Bigg Boss 11: आकाश को प्रियांक ने मारा थप्पड़, मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता

विकास गुप्ता और आकाश डडलानी के झगड़े में विकास को सपोर्ट करते हुए प्रियांक ने आकाश को धक्का दे दिया था. घर में हिंसा करने को लेकर बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब खबर है कि प्रियांक जल्द ही इस शो पर वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकते हैं. प्रिंयाक ने इसकी पुष्टि मुंबई मिरर को दिए गए एक बयान में कर भी दी है.

Advertisement

Bigg Boss 11: हर हफ्ते 8 लाख मिल रहे हैं हिना को, जानें शिल्पा और विकास की फीस

प्रियांक का कहना था कि ये सीजन धमाकेदार है और यहां उनका सफर एक जल्दबाजी में लिए गए फैसले के कारण अधूरा रह गया था. प्रियांक बोले, 'अब वह घर में वापसी करूंगा और वो भी बिलकुल अलग अंदाज में और अलग मानसिकता के साथ. सलमान सर के दी गई राय को ध्यान में रखते हुए मेरा बदला रूप जरूर देखने को मिलेगा.'

Bigg Boss 11: क्या खत्म हुआ झगड़ा? 'भाबी' जी को विकास ने किया KISS

प्रियांक के अलावा घर में और वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट की खूब चर्चा हो रही है. एक बार फिर चर्चा है कि बिग बॉस हाउस में ढ़िंचेक पूजा की एंट्री हो सकती है. हालांकि इस चर्चा को लेकर ढ़िंचेक पूजा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि ढिंचेक पूजा बिग बॉस हाउस में 'दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर' गाती दिखेंगी या नहीं...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement