Advertisement

बिग बॉस 11: प्रियांक के लिए मां ने लिखा इमोशनल मैसेज

बिग बॉस के घर में बेटे को रोता देख इमोशनल हुई प्रियांक की मां.

प्रियांक प्रियांक
पूजा बजाज
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

बिग बॉस के घर में होने वाली हर रोज के झगड़ों के बीच बीते कई दिन कंटेस्‍टेंट के लिए काफी इमोनल थे. इसकी वजह घरवालों से मिलने आया उनका परिवार था.

Bigg Boss के घर में पुरानी गर्लफ्रेंड से मिले प्रियांक शर्मा, रो पड़े

कई घरवाले ऐसे भी थे जिनसे मिलने उनके घर घरवाले नहीं अाए, इसमें प्रियांक का नाम शामिल था. लेकिन प्रियांक की मां ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के लिए प्रियांक के इंस्‍टाग्राम अकाउंट से इमोशनल मैसेज पोस्‍ट किया है. उन्‍होंने लिखा है कि मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्‍हारे साथ है, तुम्‍हें स्‍क्रीन पर रोते देखना मेरे लिए बहुत कठिन होता है. मुझे मालूम है तुम बहुत स्‍ट्रांग हो. मैं उम्‍मीद करूंगी तुम अच्‍छा खेलो और सबका दिल जीतो.

Advertisement

बता दें कि जब घर में विकास से मिलने उनकी मां आईं थीं तब प्रियांक काफी इमोशनल हो गए थे. उनसे मिलने उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अाई थी. प्रियांक दिव्या को देखकर काफी इमोशनल हो गए थे. लेकिन दिव्या, प्रियांक को उनकी गलती का एहसास कराती है कि कैसे उनकी और बेनाफ्शा की नजदीकियों ने उनको दुख पहुंचाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement