Advertisement

BIGG BOSS: 'कॉल गर्ल' कमेंट पर शिल्पा के भाई ने दिया हिना खान को जवाब

कुछ दिनों पहले बिग बॉस में हिना खान ने शिल्पा शिंदे को कॉल गर्ल कह दिया था, जिससे उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. इस मामले पर अब शिल्पा के भाई आशुतोष ने रिएक्ट किया है.

अपने भाई आशुतोष के साथ शिल्पा शिंदे अपने भाई आशुतोष के साथ शिल्पा शिंदे
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

कुछ दिनों पहले बिग बॉस में हिना खान ने शिल्पा शिंदे को कॉल गर्ल कह दिया था, जिससे उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. इस मामले पर अब शिल्पा के भाई आशुतोष ने रिएक्ट किया है.

उन्होंने Bollywoodlife.com से बात करते हुए कहा- हिना ने क्या कहा अभी यह तो साफ नहीं है, लेकिन कुछ जरूर खराब बोला है, जिस वजह से वीडियो को म्यूट करना पड़ा है. हिना हमेशा शो में कहती हैं कि लड़की होकर दूसरी लड़की के बारे में गलत नहीं कहना चाहिए तो उन्होंने ऐसा कैसे बोल दिया.

Advertisement

शाहरुख की पार्टी में पहुंचे प्रियांक शर्मा, नेहा धूपिया संग किया डांस

जब विकास ने उन्हें चालू कह दिया था तब उन्होंने इतना हंगामा मचा दिया था, जबकि वो उन्होंने दूसरे संदर्भ में कहा था. हिना को अपनी गलती का एहसास होना चाहिए और आगे के सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट्स को भी ऐसी भाषा का प्रयोग करने से पहले सतर्क रहना चाहिए.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बिग बॉस से हिना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो शिल्पा को कॉल गर्ल कहती दिखाई दे रही थीं. वीडियो में हिना कह रही थीं- मैंने बोला ना वो बात ऐसे करती है, जैसे... कॉल गर्ल वर्ड को म्यूट कर दिया गया था. हालांकि सोशल मीडिया पर हिना के फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने कॉल गर्ल नहीं, चॉल गर्ल कहा था.

Advertisement

सपेरे विकास की धुन पर नागिन बन नाचीं शिल्पा, वीडियो वायरल

इस वीडियो पर अर्शी ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि अगर हिना ने ऐसा कहा है तो उन्हें इस बात का पछतावा हमेशा रहेगा. एक वेबसाइट से बात करते हुए अर्शी ने कहा- मैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को देखकर हैरान रह गई थी, जहां कहा गया था कि हिना ने शिल्पा को कॉल गर्ल कहा है. मैं इस बयान की निंदा करती हूं. हिना ने ऐसा कह कर ब्लंडर किया है और उन्हें पूरी जिंदगी इसका पछतावा रहेगा.

हिना और शि‍ल्पा शिंदे के बीच शो की शुरुआत से 36 का आंकड़ा रहा है. इससे पहले भी हिना ने शि‍ल्पा के लिए लूजर और भैंस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement